CG:बेमेतरा DEO अरविंद मिश्रा ने किये स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण... कौशल कुमार गेन्ड्रे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है...बेरला ब्लाक के प्राथमिक शाला खर्रा के शिक्षक मुकेश देवांगन बिना किसी सूचना में निर्धारित शाला समय में अनुपस्थित पाये गये। संबंधित श्री देवांगन को नोटिस जारी किया गया

CG:बेमेतरा DEO अरविंद मिश्रा ने किये स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण... कौशल कुमार गेन्ड्रे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है...बेरला ब्लाक के  प्राथमिक शाला खर्रा के शिक्षक मुकेश देवांगन बिना किसी सूचना में निर्धारित शाला समय में अनुपस्थित पाये गये। संबंधित श्री देवांगन को नोटिस जारी किया गया
CG:बेमेतरा DEO अरविंद मिश्रा ने किये स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण... कौशल कुमार गेन्ड्रे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है...बेरला ब्लाक के प्राथमिक शाला खर्रा के शिक्षक मुकेश देवांगन बिना किसी सूचना में निर्धारित शाला समय में अनुपस्थित पाये गये। संबंधित श्री देवांगन को नोटिस जारी किया गया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :जिला शिक्षा अधिकारी  अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा  विकासखण्ड नवागढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला जैतपुरी तथा सम्बलपुर, हाई स्कूल खे ड़ा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूरता तथा अंधियारखोर, नवाजतन प्रशिक्षण केन्द्र सम्बलपुर एवं अंधियारखोर के साथ ही विकासखण्ड बेरला के शासकीय प्राथमिक शाला खर्रा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला जैतपुरी निर्धारित विद्यालयीन समय पर बंद पाया गया, बच्चे विद्यालय परिसर के अन्दर तथा मुख्य सड़क पर खेलते पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने बच्चों से विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति तथा पढ़ाई के संबंध में बात की। बच्चों से पूछे जाने पर विद्यालय में श्री रूपेन्द्र कुमार साहू, श्री अनुप कुमार वर्मा एवं श्री कौशल कुमार गेन्ड्रे कार्यरत होने की जानकारी दी गई। बच्चों ने बताया कि इनमें से शिक्षक श्री साहू एवं श्री वर्मा द्वारा अध्यापन कार्य कराया जाता है, शिक्षक श्री गेन्ड्रे कभी-कभी विद्यालय में उपस्थित होते हैं तथा विलम्ब से आते हैं और अध्यापन कार्य भी नहीं कराया जाता। 16 मार्च 2022 को भी विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान श्री कौशल कुमार गेन्ड्रे विद्यालय मे अनुपस्थित पाए गए थे जिसके लिए संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी किया गया था परन्तु संबंधित द्वारा अनुशासनहीनता दिखाते हुए आज पर्यन्त जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। संबंधित द्वारा लगातार विद्यालयीन कार्य में स्वेच्छाचारिता तथा कार्यालयीन आदेशों की अवहेलना की गई है इस पर जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा संबंधित शिक्षक श्री कौशल कुमार गेन्ड्रे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
नवाजतन प्रशिक्षण संकुल केन्द्र सम्बलपुर में आयोजक 3 सी.ए.सी तथा समस्त प्रशिक्षणार्थी शिक्षक निर्धारित समय प्रातः 10 बजे अनुपस्थित थे साथ ही नवा जतन प्रशिक्षण संकुल केन्द्र अंधियारखोर में भी दोपहर 12 बजे तक प्रशिक्षणार्थियों के उपस्थिति अनुपस्थिति के संबंध में पंजी संधारित नहीं की गई थी। प्रशिक्षण केन्द्र में अनुशासनहीतना तथा शिक्षकों की समय मंे अनुपस्थिति के संबंध में प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी एवं शिक्षकों को नोटिस जारी करने हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ को निर्देशित किया गया है तथा समस्त प्रशिक्षणार्थियों के एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया गया।
शासकीय हाई स्कूल खेड़ा में प्रातः 10.45 बजे उपस्थित समस्त शिक्षक स्टाफ रूम में बैठे पाए गए, आज पर्यन्त शाला समय सारणी तैयार नही किया गया है। निरीक्षण के दौरान प्रायोगिक कक्ष बंद पाया गया, किसी भी विषय का प्रायोगिक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है तथा समस्त विषयों की पढ़ाई भी संतोषजनक नहीं पाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी को उपस्थित समस्त शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोके जाने हेतु निर्देशित किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर तथा मुरता में भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान विषय का प्रायोगिक कार्य प्रारंभ नही कराये जाने के संबंध में प्रभारी प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। विकासखंड बेरला के शासकीय प्राथमिक शाला खर्रा के शिक्षक मुकेश देवांगन बिना किसी सूचना में निर्धारित शाला समय में अनुपस्थित पाये गये। संबंधित श्री देवांगन को नोटिस जारी किया गया