SECL रायगढ़ क्षेत्र में पेंशन अदालत एवं समन्वय बैठक का आयोजन

Organized Pension Adalat and coordination meeting in SECL Raigad area

SECL रायगढ़ क्षेत्र में पेंशन अदालत एवं समन्वय बैठक का आयोजन
SECL रायगढ़ क्षेत्र में पेंशन अदालत एवं समन्वय बैठक का आयोजन

रायगढ़ क्षेत्र में आज दिनांक 07-07-2022 को कोयला खान भविष्य निधी संगठन कार्यालय बिलासपुर द्वारा पेंशन अदालत एवं त्रिपक्षीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आर॰ के॰ सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय आयुक्त, कोयला खान भविष्य निधी, बिलासपुर, सुजाता रानी, उप महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना/ कार्मिक), एसईसीएल बिलासपुर आर॰एस॰राव, मुख्य प्रबंधक (पेंशन सेल/ कार्मिक),एसईसीएल बिलासपुर, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, रायगढ़ क्षेत्र एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधक, छाल उपक्षेत्र उपस्थित थे। 

अदालत में सभी पेंशन धारकों की समस्याओं को सुना गया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। 

बैठक में कुल 17 मामलों में तत्काल कारवाई की गई 

पेंशन अदालत के पश्चात सभी श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सीसटा, असोसीएशन, सभी इकाइयों के कार्मिक प्रबंधक की उपस्थिति में त्रिपक्षीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।