अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा समाज के द्वारा सुकमा जिला के जिला कलेक्टर / पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन...
Memorandum by All India Tribal Halba Samaj to the District Collector / Superintendent of Police of Sukma district




Memorandum by All India Tribal Halba Samaj to the District Collector / Superintendent of Police of Sukma district
आज दिनांक 09.06.2022 को हल्बा समाज द्वारा स्व: श्री गिरीश चंद्र बेलसरिया पद सहायक संचालक जिला उद्योग सुकमा के आकस्मिक मृत्यु की न्याय पूर्ण जांच हेतु कलेक्टर जिला सुकमा ,एवं पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा को विगत दिनांक 20.05.2022 को स्व: श्री गिरीश चन्द्र बेलसरिया ( सहायक संचालक उद्योग ) को उनके आवास स्थान पर पंखे से लटका हुआ मिला जिसकी सूचना जिला प्रशासन द्वारा दिया गया किंतु , बिना परिवार के उपस्तिथि एवम अनुमति बिना आनन फानन में शव को उतारकर पी.एम. कराना उक्त मामले को संदेहास्पद बनाता है
जिसके सम्बन्ध में पीड़ित परिवार और समाज द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग करते हुये आयुक्त बस्तर संभाग, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर , कलेक्टर जिला सुकमा , पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा , को ज्ञापन दिया गया और समाज द्वारा उक्त मामले के सम्बंध में दोषी वैक्तियो पर जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कारवाई करने के लिये दिनांक 24.06.2022 को एक दिन का धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
इस दौरान उपस्थित सामाजिक पधादिकारी जन श्री लोकनाथ गागड़ा , श्री घनश्याम पात्र , इंद्रजीत बघेल , सोनाधर मांझी , महेंद्र राणा , रूपेंद्र मांझी , भुवन नाग , तिलकं नाथ बेलसरिया , विजय भाला , श्रीमती अनिता बेलसरिया , साँवला मांझी , धर्मेंद्र भारद्वाज , मंगल देहारी , सीता राम ,ईश्वर कश्यप , वरुण साहनी , गिरीश भोयर , आशा राम , प्रवीण भोयर , पूरन बाकड़ा , बुट्टू मांझी ,पिल्लू राम मांझी , चैनसिंह भंडारी , सकरु राम पात्र , तुलसी राम नाग व सैकड़ो की संख्या में समाज जन उपस्थित थे
(Memorandum by All India Tribal Halba Samaj to the District Collector / Superintendent of Police of Sukma district)