वाल पेंटिंग प्रतियोगिता से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

वाल पेंटिंग प्रतियोगिता से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

नारायणपुर 7 अवतुबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी सर, सिविल सर्जन सह जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ एम के सूर्यवंशी सर के निर्देशानुसार, नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत गिरी सर के मार्गदर्शन में तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रिया कवर मैडम के सफल सहयोग से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस सप्ताह (6 -11 अक्टूबर) के तीसरे दिवस में विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता करवाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत गिरी द्वारा बताया गया कि वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करना,जिससे लोग अपने आसपास ऐसे मरीजों को जिला अस्पताल के ओपीडी नंबर 10 में रेफर कर सकें ।प्रतियोगिता शुरू करने से पहले क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट प्रीति चांडक द्वारा छात्र छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान की गई। जिसमें मानसिक बीमारियों, लक्षण ,निदान तथा मानसिक बीमारियों के प्रति समाज में फैली अंधविश्वास के बारे में जागरूक किया गया