CG:साजा के नवनिर्वाचित विधायक ईश्वर साहु ने किये जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण.. साफ सफाई नही होने पर लगाये फटकार...अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश..सीईओ मेश्राम ने किए विधायक का स्वागत




संजू जैन7000885784
बेमेतरा:साजा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ईश्वर साहू ने शहर के अनेक शासकीय कार्यालयो का औचक निरीक्षण किये जनपद कार्यालय पहुंचे विधायक काजनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश मेश्राम ने सर्वप्रथम विधायक का स्वागत किया
इस विधायक ने पूरे कार्यालय का दौरा करते हुए सभी विभागों की जानकारी लिए आर ई एस कार्यालय के सामने पहले गंदगी को लेकर नाराजगी जहिर करते हुए तत्काल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए विभाग के एसडीओ के उपस्थित नहीं रहने पर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस देने के लिए कहा उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत देते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यशैली में बदलाव आ जाना चाहिए जनता को कोई तकलीफ ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखें सरकार की योजनाएं पूरी तरह लोगों तक पहुंचे जनपद का निरीक्षण करने के बाद विधायक शासकीय अस्पताल का दौरा किया जहां साफ सफाई को लेकर सुधार करने के निर्देश दिए पूरे स्टाफ के साथ मुलाकात करते हुए समस्त समस्याओं के बारे में जानकारी लिएअस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी इसके लिए सूची बनाकर देने के लिए कहा गया विशेष रूप से सफाई को लेकर विधायक दोनों विभागों में खासी नाराजगी जाहिर की उन्होंने दोबारा जल्द दौरा करने की बात कहते हुए कहा कि व्यवस्था में सुधार हो जाना चाहिए विधायक के दौरे के दौरान उपस्थित लाल शौर्यजीत सिंह ,जिला पंचायत सदस्य गुड्डा पटेल, रोहित ठाकुर, परमेश्वर वर्मा जिलाध्यक्ष,हनुमत साहू, ज्वाला सिंह ,आयुष शर्मा, घणाराम साहू ,राजकुमार देश लहरा ,विनोद शर्मा, जानूक राम मांडवी, लारा यादव ,गोलू सोनी ,शाहिद भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे