सायकिल की चाबी मिलते ही खिले सैकड़ों छात्राओं के चेहरे...

सायकिल की चाबी मिलते ही खिले सैकड़ों छात्राओं के चेहरे...
सायकिल की चाबी मिलते ही खिले सैकड़ों छात्राओं के चेहरे...

सायकिल की चाबी मिलते ही खिले सैकड़ों छात्राओं के चेहरे

बिलोरी में सायकिल वितरण तो जामावाड़ा में सायकिल वितरण संग किया गया हाई स्कूल भवन लोकार्पण

विधायक रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री बघेल को दिया विकास का श्रेय

जगदलपुर : शुक्रवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने जब बिलोरी व जामावाड़ा में सैकड़ों स्कूली छात्राओं को सायकल की चाबी सौंपी तो उनके चेहरे खिल उठे। बिलोरी में उन्होंने सात स्कूलों बिलोरी, बाबू सेमरा, आड़ावाल, कुरंदी, कलचा, पोड़ागुड़ा व आसना की 190 तथा जामावाड़ा में लगभग 50 छात्राओं को सायकल वितरित किया। इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र की लगभग 250 छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत सायकिलों की चाबी सौंपी गई।

विधायक ने जब छात्राओं को सायकल की चाबी सौंपी तो उनके चेहरे खिल उठे। उन्होने जगदलपुर समेत समूचे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, विकास योजनाओं का श्रेय मुख्यमंत्री को दिया। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थापित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को मील का पत्थर बताया। जामावाड़ा में जैन ने हाई स्कूल भवन का लोकार्पण भी किया।

इस मौके पर उपस्थित छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हार नहीं मानने की कविता सुनाई। जामावाड़ा 01 तथा 02 में विधायक निधि से बनने वाली  सीसी सडकों व माता मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया। इनकी अनुमानित लागत 35.77 लाख रुपये बताई जा रही है। जामावाड़ा में विधायक जैन ने लगभग 71 लाख रुपये की लागत से निर्मित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण भी किया.

दो जगहों पर होगी देवगुड़ी की मरम्मत

जामावाडा 01 में दो जगहों पर देवगुड़ी की मरम्मत होगी. सल्फीगुड़ा में पांच लाख रुपये की लागत से माता मंदिर निर्माण किया जाएगा. इसी प्रकार देवानडोंकरा चलित तारनी माता मंदिर का जीर्णोद्धार भी पांच लाख रुपये से किया जाएगा. जामावाड़ा 01 व 02 में  चार स्थानों पर लगभग एक किमी लम्बी सीसी सडक का निर्माण किया जाएगा.

कार्यक्रमों के दौरान यह रहे मौजूद

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धरमू राम मंडावी, धनसिंग नाग, फूलसिंग बघेल, बोजा मंडावी, सुनील दास, सोनसाय कश्यप, धनसिंग बघेल, सरपंच मनधर मौर्य, राधामोहन दास, लखमू बघेल, ललित कश्यप, महेश्वरी नाग, रैदू नाग, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह, पीडब्लूडी के ईई राजीव बत्रा, राजीव दास, हरेकृष्ण मंडल, संबंधित  स्कूलों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य एनएन राव, लखेश्वर कश्यप, स्नेहलता  दीवान, अजय श्रीवास्तव, जेआर कोसरिया, अनिल प्रसाद गुप्ता, जीवन दास, प्रकाश रथ, जोगेन्द्र यादव, पूनम दीक्षित, सरपंच बाबूसेमरा उषा नाग, सरपंच बिलोरी उमन बघेल, सरपंच पोड़ागुड़ा सुभद्रा बघेल, रामदास बघेल, बीईओ एमएस भारद्वाज, बीआरसी गरुड़ मिश्रा, एबीईओ भारती देवांगन सहित संकुल समन्वयक, शिक्षक- शिक्षिकाएं, पंच, ग्रामीण आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।