Unique Wedding: अजब प्रेम की गजब कहानी.... एक मंडप में दो प्रेमिकाओं से रचाई शादी.... दोनों दुल्हनें बच्चों के साथ मंडप में बैठीं.... एक से सगाई हुई.... दूसरी से भी प्यार हो गया.... अनोखी शादी में पहुंचे 600 लोग..... फिर जो हुआ......

Unique Wedding, Ajab Prem Ki Ghazab Kahani Chhattisgarh Kondagaon Unique Wedding: अनोखी शादी का मामला सामने आया है. एक मंडप में दो प्रेमिकाओं से दूल्हे ने शादी रचाई. अजब प्रेम की गजब कहानी का यह मामला छत्तीसगढ़ के कोंडागांव का है. इस शादी में 500 से 600 लोग आशीर्वाद देने पहुंचे. दोनों युवतियों ने समाज के सामने रजामंदी दी. शादी के बाद दूल्हे ने कहा कि मुझे तो दोनों से प्यार हो गया, अब जीवनभर उनका साथ भी दूंगा. दूल्हा दो बच्चों का पिता है. दोनों प्रेमिकाओं से उसे एक-एक बेटी भी है. (Unique Wedding in Chhattisgarh, Ajab Prem Ki Ghazab Kahani)

Unique Wedding: अजब प्रेम की गजब कहानी.... एक मंडप में दो प्रेमिकाओं से रचाई शादी.... दोनों दुल्हनें बच्चों के साथ मंडप में बैठीं.... एक से सगाई हुई.... दूसरी से भी प्यार हो गया.... अनोखी शादी में पहुंचे 600 लोग..... फिर जो हुआ......
Unique Wedding: अजब प्रेम की गजब कहानी.... एक मंडप में दो प्रेमिकाओं से रचाई शादी.... दोनों दुल्हनें बच्चों के साथ मंडप में बैठीं.... एक से सगाई हुई.... दूसरी से भी प्यार हो गया.... अनोखी शादी में पहुंचे 600 लोग..... फिर जो हुआ......

Unique Wedding, Ajab Prem Ki Ghazab Kahani

 

Chhattisgarh Kondagaon Unique Wedding: अनोखी शादी का मामला सामने आया है. एक मंडप में दो प्रेमिकाओं से दूल्हे ने शादी रचाई. अजब प्रेम की गजब कहानी का यह मामला छत्तीसगढ़ के कोंडागांव का है. इस शादी में 500 से 600 लोग आशीर्वाद देने पहुंचे. दोनों युवतियों ने समाज के सामने रजामंदी दी. शादी के बाद दूल्हे ने कहा कि मुझे तो दोनों से प्यार हो गया, अब जीवनभर उनका साथ भी दूंगा. दूल्हा दो बच्चों का पिता है. दोनों प्रेमिकाओं से उसे एक-एक बेटी भी है. (Unique Wedding in Chhattisgarh, Ajab Prem Ki Ghazab Kahani)

 

 

शादी रचाने के लिए दोनों दुल्हनें अपनी बेटियों को लेकर मंडप में पहुंची थीं. शादी केशकाल के ईरागांव क्षेत्र के ग्राम उमला में रचाई गई. ग्राम आडेंगा निवासी दुर्गेश्वरी मरकाम के परिवार वालों ने पहले गांव के रजनसिंह सलाम से शादी का प्रस्ताव रखा था. दोनों की समाज के बीच सगाई भी करा दी गई और दुर्गेश्वरी रहने के लिए रजनसिंह के घर आ गई. कुछ माह बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया. इस बीच रजनसिंह को आंवरी की सन्नो बाई गोटा से भी प्रेम हो गया. (Unique Wedding in Chhattisgarh, Ajab Prem Ki Ghazab Kahani)

 

 

रजनसिंह और सन्नों का प्रेम प्रसंग इतना आगे बढ़ा कि वह भी गर्भवती हो गई. उसने भी एक बेटी को जन्म दिया. समाज की बैठक हुई और दोनों युवतियों ने रजनसिंह के साथ शादी की हामी भर दी. फिर समाज की रजामंदी से रजनसिंह ने दोनों युवतियों से शादी का फैसला ले लिया. समाज और परिवार की रजामंदी के बाद शादी कार्ड छपवाए गए. उसमें दोनों ही युवतियों का नाम लिखवा दिया. (Unique Wedding in Chhattisgarh, Ajab Prem Ki Ghazab Kahani)

 

 

(Married to two sweethearts in a pavilion, Both the brides sat in the mandap with the children. Got engaged to one, Fell in love with another, 600 people reached the unique wedding)