नौ दिवसीय इलेक्ट्रो थेरेपी शिविर का शुभारंभ

नौ दिवसीय इलेक्ट्रो थेरेपी शिविर का शुभारंभ
नौ दिवसीय इलेक्ट्रो थेरेपी शिविर का शुभारंभ

भीलवाड़ा। दिनांक 9 जून से 17 जून 2022  महावीर इंटरनेशनल मीरा व श्री मेवाड़ सेवा संस्थान भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में 9 दिवसीय इलेक्ट्रो थेरेपी शिविर का शुभारम्भ अहिंसा भवन शास्त्री नगर मे हुआ।
थेरेपिस्ट रक्षा जैन ने बताया की हम इलेक्ट्रो थेरेपी के माध्यम से निम्न बीमारियों वेरिकोज वेन्स, साइटिका, टेनिस एल्बो, पाईल्स, पाचन समस्या, हाथ पैरो मे सुन्नता,भूख ना लगना,आँखों के निचे काले घेरे व अन्य बीमारियों का इलाज करते, आज शिविर मे 100 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए ओर सभी ने थेरेपी का लाभ लिया इस अवसर पर मंजू पोखरना, चंद्रा रांका,किशन लाल बंट, राहुल सोनी आदि उपस्थित रहे।