CG कुलसचिव की छुट्टी BIG NEWS : पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव की छुट्टी, भेजे गए मूल पदस्थापना में…देखे आदेश….
CG Registrar's leave BIG NEWS : Pandit Ravi Shankar University Registrar's leave




CG Registrar's leave BIG NEWS : Pandit Ravi Shankar University Registrar's leave
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को हटा दिया गया है. कुर्की घटनाक्रम के बाद कुलसचिव गिरीश कांत पांडे हटाए गए हैं.मिली जानकारी के मुताबिक किसानों की जमीन अधिग्रहण मामले में जांच के बाद हटाए गए हैं. किसानों को पूरा मुआवजा नहीं देने पर कुलपति और कुलसचिव के सरकारी वाहन कुर्क किए गए थे.
इसके अलावा यूनिवर्सिटी के कर्मचारी भी लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. यूनिवर्सिटी के कामकाज पर बड़ा असर पड़ रहा है. गिरीश कांत पांडे को मूल पदस्थापना साइंस कॉलेज भेजा गया है.