अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 12 लाख 20 हजार कीमत के 22 टन कोयला एवं 1 ट्रक जप्त, एक गिरफ्तार

Big action of Surajpur police on illegal coal business 22 tonnes of coal and 1 truck worth 12 lakh 20 thousand seized

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 12 लाख 20 हजार कीमत के 22 टन कोयला एवं 1 ट्रक जप्त, एक गिरफ्तार

सूरजपुर। अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर मंगलवार को चौकी खड़गवां की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 लाख 20 हजार रूपये कीमत के ट्रक वाहन एवं उसमें लोड 22 टन कोयला सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश अग्रवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कारोबार पर सतत निगाह रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में 14-15 की दरम्यिानी रात्रि में चौकी प्रभारी खड़गवां गश्त पर थे इसी दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खड़गवा के रास्ते प्रतापपुर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 1927 को खड़गवां में घेराबंदी कर रोकवाया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ होना पाया। ट्रक चालक अजय उपाध्याय पिता स्व. शारदा प्रसाद उपाध्याय निवासी दर्रीपारा अम्बिकापुर से कोयला एवं ट्रक का वैध दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक कीमत करीब 10 लाख एवं उसमें लोड 22 टन कोयला कीमत 2 लाख 20 रूपये को जप्त कर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केंवट, चौकी प्रभारी खड़गवां सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, मानिकचंद, आरक्षक दीपक सिंह, श्याम सिंह, प्रमोद गुप्ता, चंदन राजवाड़े, भगत नेताम व राकेश सिरदार सक्रिय रहे।