CG - अनुप्रभा फाउंडेशन ने मनाया हर्षोल्लास के साथ तीज मिलन का त्यौहार...




अनुप्रभा फाउंडेशन ने मनाया तीज मिलन का त्यौहार
संस्थापक अमृता श्रीवास्तव ने दी जानकारी
रायपुर : अनुप्रभा फाउंडेशन के बैनर तले यह कार्यक्रम किया गया। सभी महिलाएं सभी महिलाएं लाल कलर की ड्रेस में हुई शामिल विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें नींबू रेस कुर्सी दौड़ तीज क्वीन अंताक्षरी हाऊजी गेम कराए गए
क्यों मनाया जाता है।
तीज इसी विषय पर सभी ने अपने-अपने विचार रखें सुषमा श्रीवास्तव ने बताया की शिवजी भोले भंडारी हैं उनसे जो भी मांगो बहुत जल्दी देते हैं इसी कड़ी में अंजना जी ने बताया की पार्वती जी ने कुंवारे में यह व्रत किया, इसीलिए छत्तीसगढ़ में बेटियों को अपने मायके जाने की परंपरा बनाई जो की बहुत अच्छी है इसी बहाने साल में एक बार बेटियां अपने मायके रे आती हैं।
मां-बाप को भी सुकून लगता है और बेटियों को भी अच्छा लगता है हर बेटी का अधिकार है कि वह साल में एक बार अपने मायके जाएं इसी कड़ी में ममता जी ने बताया की छत्तीसगढ़ मैं खुर्मी ठेठरी पीडिया खाजा अनरसा अनरसा का भी बहुत महत्व हैl
सिक्के का गेम रखा गया सभी ने गेम बहुत इंजॉय किया तीन प्राइस मिले बेस्ट कार्यकर्ता का भी अवार्ड दिया गया।
मनोरमा वाजपेई को संगीता थारवानी को सपना अवस्थी को
प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करी नीलीमा श्रीवास्तव ने तीज क्वीन का किताब जीता केक काटकर खुशी मनाएं सभी को श्रृंगार का सामान दिया गया गरम-गरम नाश्ता किया इस अवसर पर अमृता श्रीवास्तव ने तिलक लगाकर उपहार देकर सबका स्वागत किया।
इसी अवसर पर अनु प्रभा फाउंडेशन ने ब्यूटीशियन लता जायसवाल को आमंत्रित किया उन्होंने 2 घंटे का सभी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया।
सेल्फ मेकअप कैसे किया जाता है उन्होंने बताया कि कहीं जाने से पहले चेहरे को क्लीन करना बहुत जरूरी है उसी के बाद में कब की शुरुआत होती है अच्छा ड्रेस अप अच्छा मेकअप होने के बाद खुद से सेल्फ कॉन्फिडेंस आ जाता है।
सभी के लिए नाश्ते की व्यवस्था एवं उपहार की व्यवस्था कोषाध्यक्ष नैवेद्य श्रीवास्तव रेनू क्षत्रिय ने की आशा ने सभी व्यवस्थाओं को ध्यान से पूर्ण किया। अंत में विनीत श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अमृता श्रीवास्तव अध्यक्ष लक्ष्मी सुनीता ममता विनीता सुषमा नीलिमा आरती सपना मंथिरा संध्या सुरेश नैवेद्य अंजना आशा रेनू राजू शोभा संगीता विशाखा सतीश रजत गिरीश राहुल आदि उपस्थित थे।