CG- अवकाश की मांग: SCOI ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, मांगी चेट्रीचंड्र की सार्वजनिक छुट्टी....
Demand for public holiday on Cheti Chand, SCOI submitted memorandum रायपुर। सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने चेट्री चंद्र में सार्वजनिक अवकाश की मांग की। सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सिंधी समाज का सबसे बड़ा त्यहार झूलेलाल की जयंती जो साल में एक बार आता है। उसके लिए सार्वजनिक अवकाश हेतु सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सिंधी एकाडमी के अध्यक्ष राम गिडलानी को सौंपा।




Demand for public holiday on Cheti Chand, SCOI submitted memorandum
रायपुर। सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने चेट्री चंद्र में सार्वजनिक अवकाश की मांग की। सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सिंधी समाज का सबसे बड़ा त्यहार झूलेलाल की जयंती जो साल में एक बार आता है। उसके लिए सार्वजनिक अवकाश हेतु सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सिंधी एकाडमी के अध्यक्ष राम गिडलानी को सौंपा।
मांग की जल्द से जल्द मुख्यमंत्री से चर्चा कर चेट्री चंद्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित करवाने का निवेदन करे और साथ में झूलेलाल जयंती के दिन मदिरा एवम मास मटन की दुकानें भी बंद रखी जाए। ये मांग सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया के रवि ग्वालानी,सुनील वाधवा,नितीन कृष्णानी, मुकेश पंजवानी,सचिन मेघानी एवम अन्य ने मांग की।