Railway Inquiry Counters : भारतीय रेलवे ने बंद की ‘इंक्‍वायरी काउंटर’ सेवा! जानिए अब कहा मिलेगी हां और कैसे मिलेगी सारी जानकारी ?

Railway Inquiry Counters: Indian Railways has stopped the 'Inquiry Counter' service! Know now where you will get yes and how will you get all the information? Railway Inquiry Counters : भारतीय रेलवे ने बंद की ‘इंक्‍वायरी काउंटर’ सेवा! जानिए अब कहा मिलेगी हां और कैसे मिलेगी सारी जानकारी ?

Railway Inquiry Counters : भारतीय रेलवे ने बंद की ‘इंक्‍वायरी काउंटर’ सेवा! जानिए अब कहा मिलेगी हां और कैसे मिलेगी सारी जानकारी ?
Railway Inquiry Counters : भारतीय रेलवे ने बंद की ‘इंक्‍वायरी काउंटर’ सेवा! जानिए अब कहा मिलेगी हां और कैसे मिलेगी सारी जानकारी ?

Railway Inquiry Counters:

 

रेलवे में आम लोगों की जरूरत की सबसे बड़ी चीज पूछताछ काउंटर को लेकर अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रेलवे स्‍टेशनों से पूछताछ काउंटर नाम की व्‍यवस्‍था ही खत्‍म की जाएगी। इसकी कवायद शुरू हो चुकी है। इसके विकल्‍प के तौर पर नई सुविधा रेल यात्र‍ियों को दी जाएगी।

सिवान स्‍टेशन पर इसकी शुरुआत जल्‍द होगी। उम्‍मीद है कि रेलवे दूसरे स्‍टेशनों पर भी जल्‍दी ही यह बदलाव लागू कर देगा। आपको बता दें कि अलग से पूछताछ काउंटर की व्‍यवस्‍था कई छोटे स्‍टेशनों पर पहले ही बंद कर दी गई है। (Railway Inquiry Counters)

सहयोग काउंटर से मिलेगी हर जानकारी:

यात्रियों की सुविधा के लिए सिवान जंक्शन पर अब एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। जंक्शन पर पुराने समय से चले आ रहे पुराने पूछताछ काउंटर को बंद करने का निर्णय लिया गया है,

इसका नाम अब सहयोग काउंटर रखा जाएगा। यहां यात्री को ट्रेनों के आगमन- प्रस्थान के अलावा, व्हील चेयर की उपलब्धता के रिटायरिंग की उपलब्धता आदि की जानकारी मिल जाएंगी।(Railway Inquiry Counters)

इसी महीने रेलवे ने लिया यह फैसला: 

बता दें कि रेलवे मंत्रालय ने पूछताछ काउंटर का नाम बदलकर सहयोग काउंटर कर दिया है। रेलवे मंत्रालय ने एक अगस्त को इस संबंध में फैसला लिया है। मंत्रालय के अनुसार पूछताछ काउंटर पर केवल पूछताछ का ही काम नहीं होता है,

बल्कि और भी कई सुविधाएं मिलती हैं। इसलिए इसका नाम अब सहयोग काउंटर रखा जाएगा। वाराणसी रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पूछताछ काउंटर का नाम बदल कर सहयोग काउंटर रखा जा रहा है। (Railway Inquiry Counters)