Number Plate of Vehicles: बड़ी खबर ! अब फिर से बदलेगा वाहनों का नंबर प्लेट! और नंबर प्लेट के जरिए कटेगा टोल टैक्स....
Number Plate of Vehicles: Big news! Now the number plate of vehicles will change again! And toll tax will be deducted through number plate. Number Plate of Vehicles: बड़ी खबर ! अब फिर से बदलेगा वाहनों का नंबर प्लेट! और नंबर प्लेट के जरिए कटेगा टोल टैक्स....




Number Plate of Vehicles :
हाईवे और एक्सप्रेस वे जहां लोगों के सफर को आसान बनाते हैं वहीं इन रास्तों से गुजरने के लिए लोगों को टोल टैक्स देना होता है. पहले के मुकाबले टोल चार्ज काफी ज्यादा बढ़ भी गया है. अभी तक टोल का कलेक्शन मैनुअल तरीके से होता था लेकिन बीते कुछ साल से टोल कलेक्शन के लिए फास्टैग की सर्विस लाई गई. फास्टैग के बारे में कहा गया था कि इससे लोगों के समय की बचत होगी और टोल के दौरान लगने वाले समय में लोगों के वाहन का जो ईंधन बर्बाद होता है उससे भी राहत मिलेगी. लेकिन फास्टैग की सुविधा बहुत फायदेमंद नहीं दिखी. इससे न तो टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर लंबी लाइनों में कोई अंतर आया और न ही लोगों के ईंधन की बर्बादी कम हुई. हालांकि सरकार के मुताबिक फास्टैग के जरिए टोल कलेक्शन जरूर बढ़ा है. (Number Plate of Vehicles)
अब इन सभी चीजों को देखते हुए एक नई व्यवस्था लाने की बात कही जा रही है. जहां अब ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर) सिस्टम लागू किए जाने की बात की जा रही है. इसके अलावा एक जीपीएस सिस्टम की बात भी की जा रही है. आने वाले समय में इन्हीं सिस्टम के जरिए टोल कलेक्शन होगा.
दूसरी तरफ सरकार का प्रयास यह भी है कि फिजिकल टोल प्लाजा को कम किया जा सके. इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी काम कर रही है. इसमें अब एक नई सुविधा जोड़े जाने का प्रयास किया जा रहा है और इसके बारे में भारत के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जानकारी भी दे चुके हैं. उनके मुताबिक नई व्यवस्थाओं में GPS टोल सिस्टम और नए नंबर प्लेट सिस्टम को लागू करने की बात की जा रही हैं. (Number Plate of Vehicles)
कैसे करेगा ये काम ?
अभी तक यह देखा जाता है कि हाईवे पर सफर के दौरान गाड़ी में लगे फास्टैग से पैसे काटे जाते हैं. लेकिन नई टेक्नॉलॉजी लागू होने के बाद आपके वाहन की नंबर प्लेट के जरिए FASTag से पैसे काट लिए जाते हैं. इसका फायदा यह भी है कि लोगों को अब किलोमीटर के हिसाब से पैसे देने होंगे. (Number Plate of Vehicles)
नितिन गडकरी ने राज्यसभा में कहा था कि सरकार अब दो विकल्प तलाश रही है- सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम जहां एक कार में जीपीएस होगा और टोल सीधे कार मालिक के बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा और दूसरा विकल्प नंबर प्लेट के जरिए टोल का भुगतान है.
इसके लिए सिस्टम में हाईवे पर एक एंट्री और एक्जिट प्वाइंट बनाया जाएगा. वाहन में प्रवेश करते ही नंबर प्लेट स्कैन किया जाएगा और फिर जहां से वाहन एग्जिट होगा वहां तक की दूरी के हिसाब से यात्रियों के खाते से पैसे कटेंगे.
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि नंबर प्लेट के जरिए टोल भुगतान के लिए क्या नई टेक्नॉलॉजी इस्तेमाल की जाएगी या फिर पुरानी नंबर प्लेज से ही काम हो जाएगा. (Number Plate of Vehicles)