Messenger Call Feature: Messenger ऐप में आया नया ‘Call’ फीचर, कॉल करने में होगी आसानी! जाने कैसे ?
Messenger Call Feature: New 'Call' feature in Messenger app, it will be easy to make calls! How to ? Messenger Call Feature: Messenger ऐप में आया नया ‘Call’ फीचर, कॉल करने में होगी आसानी! जाने कैसे ?




Messenger Call Feature:
मेटा (Meta) ने ऐलान किया है कि मैसेंजर ऐप में एक नया ‘कॉल्स’ टैब जोड़ा गया है. बताया गया है कि इस फीचर को फिलहाल iOS के लिए पेश किया जाएगा, और ये भी बताया गया है कि ये फीचर अगले कुछ हफ्तों में एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. नए टैब को ऐप में नीचे की ओर ‘Chats, ‘Stories’, और ‘People’ के बगल में रखा जाएगा. इससे यूज़र्स को किसी भी कॉन्टैक्ट को ओपेन करने में आसानी होगी. (Messenger Call Feature)
पहले ये प्रोसेस थोड़ा घुमाके आता है, और यूज़र को किसी को कॉल करने के लिए कॉन्टैक्ट चैट पर जाना होता था, और अब ‘Calls’ का टैब आने पर यूज़र्स के लिए ये काफी आसान हो जाएगा. मेटा के मुताबिक, 2020 के शरुआती समय के मुकाबले अब वीडियो और ऑडियो कॉल में 40% की बढ़ोतरी पाई गई है. कंपनी का कहना है कि मैसेंजर पर ग्लोबली हर दिन 30 करोड़ ऑडियो और वीडियो कॉल की जाती है. (Messenger Call Feature)