CG News : छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप, इस तरह किया गया रेस्क्यू....
जिले के रेलवे स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेशन में संचालित जन आहार व टीसी ऑफिस के मध्य गैलरी में एक लंबा चौड़ा अजगर सांप नजर आया। रेलवे स्टेशन में अजगर निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।




बिलासपुर। जिले के रेलवे स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेशन में संचालित जन आहार व टीसी ऑफिस के मध्य गैलरी में एक लंबा चौड़ा अजगर सांप नजर आया। रेलवे स्टेशन में अजगर निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सुचना मिलते ही स्नेक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया।
रेलवे स्टेशन जन आहार के मैनेजर चिरेन्द्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बड़े अजगर सांप को शुक्रवार की रात गेट नंबर 2 वीआईपी गेट के बाहर देखा गया था। हलचल की वजह से अजगर अपने सुरक्षित स्थान पर नही जा सका। इसलिये संभावना जताई जा रही है कि वही यहां गैलरी में आकर ठहर गया था।