Sarkari Yojana 2022 : मोदी सरकार की इस योजना में हर महीने म‍िलेंगे 5 हजार रूपये, अब तक 4 करोड़ लोगों ने कराया रज‍िस्‍ट्रेश, आप भी उठए इस योजना का लाभ...

Sarkari Yojana 2022: 5 thousand rupees will be available every month in this scheme of Modi government, till now 4 crore people have registered, you also get benefit of this scheme. Sarkari Yojana 2022 : मोदी सरकार की इस योजना में हर महीने म‍िलेंगे 5 हजार रूपये, अब तक 4 करोड़ लोगों ने कराया रज‍िस्‍ट्रेश, आप भी उठए इस योजना का लाभ...

Sarkari Yojana 2022 : मोदी सरकार की इस योजना में हर महीने म‍िलेंगे 5 हजार रूपये, अब तक 4 करोड़ लोगों ने कराया रज‍िस्‍ट्रेश, आप भी उठए इस योजना का लाभ...
Sarkari Yojana 2022 : मोदी सरकार की इस योजना में हर महीने म‍िलेंगे 5 हजार रूपये, अब तक 4 करोड़ लोगों ने कराया रज‍िस्‍ट्रेश, आप भी उठए इस योजना का लाभ...

Sarkari Yojana 2022 Latest Update :

 

मोदी सरकार की इस योजना के तहत सब्‍सक्राइबर्स को हर महीने 5000 रुपये म‍िलेंगे. हर इंसान का सपना होता है बुढ़ापे में सुकून भरी ज‍िंदगी जीना. घर से लेकर बाहर तक सब काम सेटल हो और खर्च के ल‍िए क‍िसी तरह की च‍िंता न हो. अगर आप भी ऐसी ही लाइफ चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) आपके लिए बड़े काम आ सकती है. रिटायरमेंट (Retirement) के बाद सिक्योर लाइफ की चाहत रखने वाले लोग Atal Pension Yojna में न‍िवेश कर सकते हैं. यहां न‍िवेश करने से आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन म‍िल सकती है.(Sarkari Yojana 2022)

इस साल एक करोड़ लोगों ने खुलवाया अकाउंट : 

अब तक इस योजना से 4 करोड़ से ज्‍यादा सब्सक्राइबर्स (Subscribers) जुड़ चुके हैं. योजना से जुड़ने वालों के आंकड़े साल दर साल बढ़ रहे हैं. पेंशन फंड नियामक (PFRDA) के अनुसार फाइनेंश‍िय ईयर 2021-22 में 99 लाख से ज्यादा (करीब 1 करोड़) लोगों ने APY अकाउंट खुलवाया है. (Sarkari Yojana 2022)

क‍िसके ल‍िए फायदेमंद है योजना :

मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना (APY) को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर शुरू क‍िया था. लेकिन बाद में इसमें बदलाव क‍िया गया और अब 18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक इसमें रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकता है. आप अटल पेंशन योजना से बैंक या पोस्‍ट ऑफ‍िस के खाते के माध्‍यम से जुड़ सकते हैं. (Sarkari Yojana 2022)

4 करोड़ से पार पहुंची सब्सक्राइबर्स की संख्या :

इसके बाद 31 मार्च 2022 तक योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 4.01 करोड़ पहुंच गई है. आपको बता दें इस योजना को सरकार की तरफ से 2015 में लॉन्‍च क‍िया गया था. 2018-19 में इस योजना से 70 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े थे. इसके बाद 2020-21 में योजना से 79 लाख लोग जुड़े. (Sarkari Yojana 2022)

हर महीने जमा करने होंगे इतने रुपये :

इस योजना में ज‍ितनी जल्‍दी न‍िवेश शुरू कर देते हैं आपको उतना ही ज्‍यादा फायदा होगा. 18 साल की उम्र में योजना से जुड़ने के ल‍िए आपको 60 साल की उम्र तक हर महीने 210 रुपये जमा करने हैं. इससे आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये म‍िलेंगे. इसी तरह 1000 रुपये की पेंशन के लिए 42 रुपये, 2000 रुपये मंथली की पेंशन के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये की पेंशन के ल‍िए 126 रुपये और 4000 रुपये की पेंशन के लिए 168 रुपये हर महीने जमा करने होंगे. (Sarkari Yojana 2022)

हर महीने 5000 रुपये की पेंशन :

इस योजना में 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इसमें आपको क‍ितना न‍िवेश करना है, आपकी उम्र पर न‍िर्भर करता है. APY में हर महीने आपको कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन म‍िलती है. (Sarkari Yojana 2022)