UPI-PayNow: भारत और सिंगापुर के बीच आसान हुआ लेनदेन...बस एक क्लीक में ट्रांसफर कर सकेंगे मनी, भारत के यूपीआई से लिंक हुआ सिंगापुर का पे नाउ, जाने किन लोगों को होगा फायदा....
UPI-PayNow: Transaction between India and Singapore became easier… Money will be able to be transferred in just one click, Singapore's Pay Now linked to India's UPI, know who will benefit…. UPI-PayNow: भारत और सिंगापुर के बीच आसान हुआ लेनदेन...बस एक क्लीक में ट्रांसफर कर सकेंगे मनी, भारत के यूपीआई से लिंक हुआ सिंगापुर का पे नाउ, जाने किन लोगों को होगा फायदा....




UPI-PayNow Linkage :
नया भारत डेस्क : भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूपीआई (UPI) और सिंगापुर के पेमेंट सिस्टम PayNow को दोनों देशों ने आपस में जोड़ दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर पीएम ली सियन लूंग ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के पेनाउ के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी को लॉन्च कर दिया है. (UPI-PayNow Linkage)
भारत और सिंगापुर के बीच मोबाइल ऐप के जरिए मनी ट्रांसफर की सुविधा का आज उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद UPI, सिंगापुर के Paynow से कनेक्ट हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिंगापुर के ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)’ और ‘PAYNOW’ के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी की शुरुआत के साक्षी बनें। (UPI-PayNow Linkage)
पीएम मोदी ने कहा कि आज के समय में तकनीक हमें अनेक प्रकार से एक-दूसरे से जोड़ती है। फिनटेक भी एक ऐसी तकनीक है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ती है। इसका दायरा एक देश की सीमाओं के भीतर ही सीमित होता है। मगर आज की शुरूआत ने क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी की नई शुरूआत की है। (UPI-PayNow Linkage)
पीएम ने कहा कि यह लिंकेज दोनों देशों के लोगों को कम लागत वाला रीयल-टाइम भुगतान विकल्प प्रदान करेगा और प्रेषण में वृद्धि करेगा। इससे छात्रों, पेशेवरों, NRI और उनके परिवारों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
पीएम मोदी बोले- दोनों देश के नागरिक कर रहे थे इसका इंतजार
पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ही ताकत है कि कोविड के दौरान हम करोड़ों लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर कर पाए। 5 साल पहले मैंने सिंगापुर में ही कहा था कि- फिनटेक इनोवेशन और युवा ऊर्जा में विश्वास का बहुत बड़ा उत्सव है।
उन्होंने कहा कि भारत और सिंगापुर की मित्रता बहुत पुरानी है और समय की कसौटी पर हमेशा खरी उतरी है। UPI और PayNow लिंक का लॉन्च आज दोनों देशों के नागरिकों के लिए एक ऐसा उपहार है जिसका वो उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे। मैं इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। (UPI-PayNow Linkage)