Lics Scheme : मात्र 45 रूपए से निवेश पर मिलेगा 25 लाख रूपए, जाने LIC की इस खास स्कीम के बारे मे...
Lics Scheme: You will get Rs 25 lakh on investment of just Rs 45, know about this special scheme of LIC... Lics Scheme : मात्र 45 रूपए से निवेश पर मिलेगा 25 लाख रूपए, जाने LIC की इस खास स्कीम के बारे मे...




Lics Scheme :
नया भारत डेस्क : आप अगर किसी ऐसी स्कीम में जुड़ना चाहते हैं, जहां से एक मुश्त मोटी रकम मिल जाए तो फिर टेंशन की जरूरत नहीं होगी। हम आपको आज एलआईसी की एक किफायती स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लंबे टाइम के लिए आराम से निवेश कर सकते हैं। मैच्योरिटी पर एक बार में ही छप्परफाड़ रकम मिल जाएगी, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। (Lics Scheme)
एलआईसी की स्कीम का नाम जीवन आनंद पॉलिसी है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। आप इस स्कीम से जुड़कर निवेश करने का काम पूरा कर सकते हैं जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं होगा। जीवन आनंद पॉलिसी में लोग 45 रुपये बचाकर कुल 25 लाख रुपये का का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। (Lics Scheme)
जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें
एलआईसी की बेहतरीन स्कीम आनंद जीवन पॉलिस लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इसमें आप प्रति दिन 45 रुपये के हिसाब से निवेश करने का काम कर सकते हैं। इस हिसाब से हर महीने 1358 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। स्कीम में आपको कुल 35 सालों के लिए निवेश करने की जरूरत होगी। 35 वर्ष के बाद आपको मैच्योरिटी पर कुल 25 लाख रुपये आराम से मिल जाएंगे। इस रकम की सहायता से आप आराम से अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का काम कर कते हैं। इसके साथ ही एलआईसी की जीवन आनंद एक टर्म पॉलिसी है। (Lics Scheme)
निवेश करने की कोई सीमा नहीं
भारत की बड़ी संस्थाओं में शामिल एलआईसी के जीवन आनंद प्लान में आपको कई शानदार मैच्योरिटी बेनिफिट्स दीए जाते हैं, जिनसे आप भी जुड़ सकते हैं। इसके साथ ही एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। इसकी अधिकमत की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अब कई गदर स्कीम चलाई जा रही हैं, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी की इसके अलावा भी कई बेहतरीन स्कीम चल रही हैं। (Lics Scheme)