PAYTM Train Ticket Booking : नो टेंशन! अब हर बार मिलेगा कंफर्म टिकट, पेटीम लेकर आया है नया फीचर, जाने डिटेल...
PAYTM Train Ticket Booking: No tension! Now you will get confirmed ticket every time, Paytm has brought a new feature, know the details... PAYTM Train Ticket Booking : नो टेंशन! अब हर बार मिलेगा कंफर्म टिकट, पेटीम लेकर आया है नया फीचर, जाने डिटेल...




PAYTM Train Ticket Booking :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी ट्रेन में वेटिंग टिकट की वजह से परेशान है, तो पेटीएम ने आपकी इस समस्या का समाधाना निकाल लिया है। दरअसल, फेस्टिव सीज़न करीब है. दिवाली, छठ और कई त्योहार आ रहे हैं. फेस्टिव सीज़न के दौरान कई लोग घर, रिश्तेदार या फिर अन्य लोकेशन तक पहुंचने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. (PAYTM Train Ticket Booking)
सभी लोग चाहते हैं कि सफर शुरू होने से पहले उनकी सीट कंफर्म हो जाए. ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए Paytm ने नया फीचर पेश किया है. पेटीएम के इस फीचर्स की मदद से यूजर्स ट्रेन टिकट बुकिंग आसानी से कर सकेंगे. पेटीएम का यह फीचर ट्रैवल एजेंट पर निर्भरता को कम करेगा. साथ ही ट्रेन टिकट की बुकिंग के लिए लंबी लाइनों से भी छुटकारा दिलाएगा. (PAYTM Train Ticket Booking)
Paytm का यह फीचर सीट बुकिंग के दौरान ढेरों ट्रेन से ऑप्शन दिखाएगा. ऐसे में यूजर्स अपनी प्रिफ्रेंस के आधार पर ट्रेन में टिकट बुकिंग कर सकते हैं.Paytm के मुताबिक, यह फीचर यूजर्स को कई अल्टरनेटिव ट्रेन के साथ अल्टरनेट स्टेशन के भी ऑप्शन दिखाएगा. अगर किसी करीबी स्टेशन से कंफर्म सीट का टिकट मिल सकता है, तो यह उसका भी सजेशन देता है. ऐसे में यूजर्स को कंफर्म सीट पाने का चांस बढ़ जाता है. (PAYTM Train Ticket Booking)
Paytm App ओपेन करें. इसके बाद आपके डेस्टिनेशन वाली ट्रेन सर्च करें. अगर आप ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान Waitlist पर सिलेक्ट करते हैं, तो आपको कुछ अल्टरनेटिव स्टेशन नजर आएंगे. इसके बाद यूजर्स उस करीबी स्टेशन से अपना टिकट बुक करा सकते हैं. (PAYTM Train Ticket Booking)