Income Tax Slab : बजट में बदलेगा इनकम टैक्स स्लैब? लागू होगा 7 इनकम टैक्स स्लैब, जाने कितनी कमाई पर कितना टैक्स,यहाँ पढ़े पूरी डिटेल्स....
Income Tax Slab: Income tax slab will change in the budget? 7 income tax slabs will be applicable, know how much tax on how much income, read full details here.... Income Tax Slab : बजट में बदलेगा इनकम टैक्स स्लैब? लागू होगा 7 इनकम टैक्स स्लैब, जाने कितनी कमाई पर कितना टैक्स,यहाँ पढ़े पूरी डिटेल्स....




Income Tax Slab :
नया भारत डेस्क : मोदी सरकार के इस बजट में करदाताओं को कोई राहत नहीं मिली, मगर सरकार ने 75 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को रियायत दी है। केंद्र की मोदी सरकार साल 2023 के बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव करने जा रही है. अब कई लाख तक की इनकम पर टैक्स फ्री किया जा सकता है. अगर आप भी भारी टैक्स भरने से परेशान है तो अब आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस बार केंद्र सरकार टैक्स में बड़ा बदलाव करने की प्लानिंग कर रही है. (Income Tax Slab)
इनकम टैक्स
हालांकि देश में मौजूदा तौर पर दो इनकम टैक्स रिजीम की व्यवस्था है. देश में लोग दो रिजीम के मुताबिक टैक्स दाखिल कर सकते है. एक है Old Tax Regime और दूसरा है New Tax Regime. देश में अपनाई जा रही इन दो टैक्स व्यवस्थाओं में से आज हम बजट से पहले नई वाली टैक्स व्यवस्था यानी New Tax Regime पर बात करने वाले हैं. (Income Tax Slab)
इनकम टैक्स स्लैब रेट
दरअसल, बजट 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक नई कर व्यवस्था की घोषणा की थी. इसे New Tax Regime के नाम से जाना जाता है. टैक्सपेयर्स के लिए नई कर व्यवस्था वैकल्पिक है और इसमें कम टैक्स रेट है. हालांकि इसमें किसी भी तरह की अन्य छूट नहीं दी जाती है. वहीं नए वाले टैक्स रिजीम की बात की जाए तो इसमें 7 टैक्स स्लैब मौजूद है. (Income Tax Slab)
न्यू टैक्स रिजीम स्लैब
नई कर व्यवस्था के तहत 10 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये सालाना की इनकम पर 20 फीसदी टैक्स वसूला जाता है. वहीं 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये सालाना की इनकम पर 25 फीसदी टैक्स वसूल किया जाता है. वहीं 15 लाख से ज्यादा की सालाना इनकम पर 30 फीसदी की दर से टैक्स वसूल किया जाता है. (Income Tax Slab)
न्यू टैक्स रिजीम
नई कर व्यवस्था यानी की New Tax Regime के जरिए टैक्स भरने पर 2.5 लाख रुपये सालाना की इनकम पर कोई भी ब्याज नहीं वसूला किया जाता है. इसके बाद 2.5 से 5 लाख रुपये सालाना की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स वसूल किया जाता है. वहीं 5 लाख रुपये सालाना से 7.5 लाख रुपये सालाना की इनकम पर 10 फीसदी टैक्स वसूला जाता है. वहीं 7.5 लाख रुपये सालाना से 10 लाख रुपये सालाना की इनकम पर 15 फीसदी टैक्स वसूल किया जाता है. (Income Tax Slab)