ED Raid in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में ईडी के छापे,कारोबारियों के 8 ठिकानों पर ईडी का छापा,जाँच जारी…
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने फिर छापेमारी की है।




नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने फिर छापेमारी की है।
इनके घर कार्रवाई
- स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर दबिश।
- अशोका रत्न के अंदर 32 बंगला में कारोबारी दमानी के यहां कार्रवाई।
- भिलाई स्थित फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के यहां। पिछले दिनों सट्टा में भी फंसा था।
- भिलाई में रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल और सन्नी सतनाम के यहां भी रेड।
कारोबारी के निवास में सीआरपीएफ के जवानों के साथ ईडी की टीम पहुंची है। भिलाई के फरीद नगर निवासी ट्रांसपोर्टर के यहां भी कार्रवाई की गई है। सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों के यहां कार्रवाई क जा रही है। दुबई से पैसों के हवाले का लिंक मिला था।
दुर्ग में जमीन खरीदी बिक्री का काम करने वाले मोहम्मद सद्दाम उर्फ बच्चा खान के भिलाई निवास पर ईडी ने कार्रवाई की है। बच्चा खान मंत्री मोहम्मद अकबर के करीबी माने जाते हैं। फरीदनगर स्थित निवास में चार ईडी के अधिकारी सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं। भिलाई में ही रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल और सन्नी सतनाम के यहां जांच जारी है। दुर्ग के पद्मनाभपुर के सतीश चंद्राकर के यहां छापा मारा गया है।