द बर्निंग बुलेरो VIDEO: चलती गाड़ी में अचानक लगी भीषण आग...बोनट से उठा धुआं और धधकने लगीं लपटें...देर से पहुंचा दमकल…चलती कार सड़क पर स्वाहा...फिर हुआ ये...देखें VIDEO.....

बलौदाबाजार- शहर के अम्बेडकर चौक में रविवार के दोपहर मुख्य मार्ग पर चलती हुई महिंद्रा बुलेरो गाड़ी नम्बर CG04 KQ 3762 पर चलते वाहन में अचानक आग लग गयी।

द बर्निंग बुलेरो VIDEO: चलती गाड़ी में अचानक लगी भीषण आग...बोनट से उठा धुआं और धधकने लगीं लपटें...देर से पहुंचा दमकल…चलती कार सड़क पर स्वाहा...फिर हुआ ये...देखें VIDEO.....
द बर्निंग बुलेरो VIDEO: चलती गाड़ी में अचानक लगी भीषण आग...बोनट से उठा धुआं और धधकने लगीं लपटें...देर से पहुंचा दमकल…चलती कार सड़क पर स्वाहा...फिर हुआ ये...देखें VIDEO.....

The Burning Bolero VIDEO: Suddenly a fierce fire broke out in the moving vehicle

देवेश साहू/बलौदाबाजार- शहर के अम्बेडकर चौक में रविवार के दोपहर मुख्य मार्ग पर चलती हुई महिंद्रा बुलेरो गाड़ी नम्बर CG04 KQ 3762 पर चलते वाहन में अचानक आग लग गयी।

चारपहिया वाहन बुलेरो धू धू करके जलती रही लोगो ने दमकल को सूचना दी। दमकल गाड़ी के घटना स्थल पंहुचते तक चारपहिया वाहन जलकर खाक हो चूंकि थी। ओवर हीटिंग से शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है।


फायर स्टेशन जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर

प्रत्येक्ष दर्शी आशीष वाकड़े ने बताया कि बुलेरो वाहन में आग लगने की सूचना देने के बाद दमकल वाहन को पहुचने में लगभग आधे घण्टे से भी अधिक का समय लग गया। चूंकि जबतक दमकल वाहन घटना स्थल में पहुंची तब तक । बुलेरो गाड़ी धू-धू करके बुरी तरह से जल चूंकि थी। जिसके बाद नगर सेना की दमकल गाड़ी पहुंच कर बुलेरो वाहन पर फोगिगिंग किया।