WhatsApp Status : अब 24 घंटे नहीं पुरे 2 हफ्ते बाद डिलीट होगा स्टेटस, जाने कैसे होगा...
WhatsApp Status: Now the status will be deleted not after 24 hours but after 2 weeks, know how it will happen... WhatsApp Status : अब 24 घंटे नहीं पुरे 2 हफ्ते बाद डिलीट होगा स्टेटस, जाने कैसे होगा...




WhatsApp Status :
नया भारत डेस्क : व्हाट्सऐप जल्द ही अपने स्टेटस फीचर में बड़ा बदलाव करने वाला है। नए अपडेट के बाद यूजर व्हाट्सऐप स्टेटस को दो हफ्ते तक के लिए लाइव रख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार यूजर को स्टेटस लाइव रखने के लिए चार विकल्प देगा। इसमें 24 घंटे, तीन दिन, एक हफ्ते और दो हफ्ते शामिल होगा। वेबीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट सेक्शन में कुछ सुधार लेकर आया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव यूजर की प्रोफाइल पर दिखने वाले ‘टेक्स्ट स्टेटस’ से जुड़ा है। (WhatsApp Status)
अब यूजर को टेक्स्ट स्टेटस के लिए ‘टाइम ड्यूरेशन’ का विकल्प मिलेगा। नए अपडेट के साथ यूजर टेक्स्ट स्टेटस को कुछ सीमित समय के लिए लगा सकेंगे। रिपोर्ट में इस नए अपडेट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि टेक्स्ट स्टेटस के लिए कुछ नए डिफॉल्ट ऑप्शन पेश किए जाएंगे, जिनमें फ्री टू टॉक, वर्किंग, ट्रैवलिंग जैसे ऑप्शन शामिल हैं। वहीं, दूसरे स्क्रीनशॉट में स्टेटस टाइमर देखने को मिला है। (WhatsApp Status)