PPF Account: सरकार लाई शानदार स्कीम! इस स्कीम में सिर्फ 500 रुपये से शुरू करें निवेश..... और पाये 40 लाख तक का रिटर्न, जानिए कैसे...

PPF Account: Government brought a great scheme! Start investing in this scheme with just Rs 500..... and get returns of up to 40 lakhs, know how... PPF Account: सरकार लाई शानदार स्कीम! इस स्कीम में सिर्फ 500 रुपये से शुरू करें निवेश..... और पाये 40 लाख तक का रिटर्न, जानिए कैसे...

PPF Account: सरकार लाई शानदार स्कीम! इस स्कीम में सिर्फ 500 रुपये से शुरू करें निवेश..... और पाये 40 लाख तक का रिटर्न, जानिए कैसे...
PPF Account: सरकार लाई शानदार स्कीम! इस स्कीम में सिर्फ 500 रुपये से शुरू करें निवेश..... और पाये 40 लाख तक का रिटर्न, जानिए कैसे...

PPF Account :

 

नया भारत डेस्क : पैसा हर कोई कमाना चाहता है. वहीं अपनी कमाई को लोग इंवेस्ट भी करते हैं ताकी उस पर बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सके. पीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public provident fund) भारत सरकार की स्कीम है. इस स्कीम के तहत बैंक, पोस्ट ऑफिस या अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश किया जा सकता है. यह ऐक ऐसी सेविंग स्कीम है जो लगातार निवेश जारी रखने पर फ्यूचर के लिए एक बड़ा कॉर्पस तैयार करता है, ताकि आप उस समय की जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर सकें. जानकारों का मानना है कि जितना पहले हो सके, पीपीएफ (PPF) में निवेश शुरू कर देना चाहिए. इस स्कीम पर ब्याज की दर भी भारत सरकार ही तय करती है. (PPF Account)

कौन खोल सकता है :

कोई भी भारतीय नागरिक बैंक, आप पोस्ट ऑफिस या अन्य वित्तीय संस्थान में पीपीएफ अकाउंट (PPF Account in Post Office) ओपन करा सकता है. कोई भी सिंगल पर्सन अपना अकाउंट खोल सकता है. हां,एक बात यहां नोट कर लें कि चाहे आप कहीं भी अकाउंट ओपन कराएं,पूरे देश में सिर्फ एक ही पीपीएफ अकाउंट ओपन हो सकता है. अकाउंट में 50 के मल्टीपल में पैसा जमा कर सकते हैं, जो 1.50 लाख रुपये तक मैक्सिमम हो सकता है. (PPF Account)

टैक्स में छूट :

पीपीएफ स्कीम काफी लोकप्रिय है क्योंकि यह सबसे सुरक्षित निवेश उत्पादों में से एक है. यानी, भारत सरकार फंड में निवेश पर गारंटी देती है. ब्याज दर हर तिमाही में सरकार के जरिए निर्धारित की जाती है. पीपीएफ कई अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले कुछ एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी देता है. आपका निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर मुक्त है और पीपीएफ से मिलने वाला रिटर्न भी कर योग्य नहीं है. (PPF Account)

वित्त मंत्रालय की तरफ से फिलहाल इस स्कीम (PPF) पर 7.10 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज (ppf interest rate 2022-23) ऑफर किया जा रहा है. आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश की शुरुआत महज 500 रुपये से कर सकते हैं. एक वित्तीय वर्ष में 1.50 लाख रुपये से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट 15 साल के लिए ओपन किया जाता है. हालांकि मेच्योरिटी के बाद भी इसे एक्सटेंड कराने के विकल्प मौजूद होते हैं. (PPF Account)

विशेषताएं :

– इस स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में मिनिमम 500 रुपये का इंवेस्टमेंट भी किया जा सकता है. वहीं अधिकतम 1.5 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट एक वित्तीय वर्ष में किया जा सकता है.
– पीपीएफ की न्यूनतम अवधि 15 साल होती है. आप चाहें तो इसे 5 साल के ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं.
– कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ खाता खोल सकता है.
– अपने पीपीएफ खाते पर तीसरे और पांचवें वर्ष के बीच लोन ले सकते हैं और केवल आपात स्थिति के लिए सातवें वर्ष के बाद आंशिक निकासी कर सकते हैं.
– पीपीएफ खातों को संयुक्त रूप से नहीं रखा जा सकता है, हालांकि आप नामांकन कर सकते हैं.
– वहीं हर साल इस खाते में 500 रुपये मिनिमम जमा कराना ही होगा. (PPF Account)