New OTT Rule: फेसबुक, वॉट्सऐप, टेलीग्राम और ओटीटी कंपनियां अब नहीं चलेंगी मनमानी, बदलना होगा ये नियम...

New OTT Rule: Facebook, WhatsApp, Telegram and OTT companies will no longer run arbitrarily, these rules will have to be changed... New OTT Rule: फेसबुक, वॉट्सऐप, टेलीग्राम और ओटीटी कंपनियां अब नहीं चलेंगी मनमानी, बदलना होगा ये नियम...

New OTT Rule: फेसबुक, वॉट्सऐप, टेलीग्राम और ओटीटी कंपनियां अब नहीं चलेंगी मनमानी, बदलना होगा ये नियम...
New OTT Rule: फेसबुक, वॉट्सऐप, टेलीग्राम और ओटीटी कंपनियां अब नहीं चलेंगी मनमानी, बदलना होगा ये नियम...

New OTT Rule : 

 

नया भारत डेस्क : Facebook, WhatsApp और टेलीग्राम जैसे ऐप्स को भी टेलिकॉम बिल के तहत शामिल किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद नए टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. भारत सरकार जल्द एक ऐसा नया ड्राफ्ट बिल लाने वाली है जो ओवर द टॉप मतलब OTT प्लेटफॉर्म इस्तेमाल का गलत इस्तेमाल करने वालों को जेल भेज देगा, और 50 हज़ार का जुर्माना अलग से ठोंका जाएगा। ये बिल ऐसा होगा जिसमे फर्जी ID से मोबाइल सिम बनवाने वालों की हरकतों में नकेल कस देगा। इस नए बिल के अनुसार अगर कोई फेक ID के सहारे नई सिम निकलवाता है और उस फर्जी ID वाली Sim से WhatsApp, Telegram, Signal जैसे OTT App इस्तेमाल करता है तो उसे जेल हो जाएगी और मोती रकम जुर्माने के तौर पर देनी होगी.  (New OTT Rule)

अगर आप किसी दूसरे की ID से बनी सिम का इस्तेमाल खुद कर रहे हैं और उस सिम नम्बर से व्हाट्सऐप, टेलीग्राम चला रहे हैं और किसी के साथ फ्रॉड का रहे हैं तो जेल जाना पक्का हो जाएगा। पुलिस फिर तुरंत गिरफ्तार करेगी और इसके लिए कोई वारंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.  (New OTT Rule)

DoT ने लाया नया बिल

डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने बिल ड्राफ्ट पेश किया है. जिसका मकसद फेक ID वाली सिम और उसी नंबर से OTT सर्विस का इस्तेमाल करने पर लगाम लगाना है. ऐसा करने वालों के लिए सख्त सज़ा का प्रावधान बनाया गया है. सरकार इस नए बिल से ग्राहकों के साथ होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर क्राइम से बचाने में मदद करेगा। पिछले कुछ दिनों से भारत में व्हाट्सऐप और टेलीग्राम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ''बम्पर इनाम' KBC, लॉटरी, और लकी नंबर' जैसे स्कैम चलाकर ठगा जा रहा है. इन OTT से स्कैम करने वाले सपने शिकार को कहते हैं कि व्हाट्सऐप कालिंग से बात करो, इसी लिए ठगने के बाद उनका कोई पता नहीं चलता क्योंकी फर्जी ID से उनका पूरा गोरखधंधा चलता है. (New OTT Rule)

सरकार अब नया बिल जाकर WhatsApp, Telegram और Signal जैसे App के लिए यूजर का KYC अनिवार्य कर देगी। जो इन App से कॉल करेगा उसे अपनी पहचान उजागर करनी होगी। कुलमिलाकर सरकार Truecaller जैसा सिस्टम बना देगी जहां कॉल करने वाली की पहचान मालूम हो जाएगी।गलत KYC करने वालों को भी जेल और जुर्माना या फिर दोनों भुगतना पड़ेगा. (New OTT Rule)