RBI New Rules : अब सभी बैंकों के ATM से होगा कार्डलेस कैश विड्रॉल, RBI ने जारी किया ये नया निर्देश. सभी जल्द उठा पाएंगे लाभ.
RBI New Rules: Now cardless cash withdrawal will be done from ATMs of all banks, RBI has issued this new instruction. Everyone will be able to reap the benefits soon. RBI New Rules : अब सभी बैंकों के ATM से होगा कार्डलेस कैश विड्रॉल, RBI ने जारी किया ये नया निर्देश. सभी जल्द उठा पाएंगे लाभ.




RBI New Rules :
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गुरुवार को देश के सभी बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों को निर्देश दिया कि वे बिना कार्ड नकद निकासी (Cardless Cash Withdrawal) की सुविधा शुरू कर दें. कुछ महीने पहले ही रिजर्व बैंक ने इस नई सर्विस का ऐलान किया था. कार्डलेस कैश निकासी में ग्राहक को एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होती. एटीएम से बिना किसी कार्ड के पैसे निकाले जाते हैं. इसमें यूपीआई पेमेंट ऐप जैसे कि पेटीएम, गूगल पे, एमेजॉन पे या फोन पे जैसे ऐप से एटीएम से पैसे निकाले जाते हैं. अभी यह सुविधा कहीं-कहीं मिल रही है, लेकिन रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद सभी बैकों और एटीएम ऑपरेटरों को यूपीआई पेमेंट ऐप से कैश निकासी का इंतजाम करना होगा. (RBI New Rules)
इस नए सिस्टम में ग्राहक यूपीआई पिन का इस्तेमाल अथॉराइजेशन के लिए करेगा जबकि पैसे एटीएम से निकलेंगे. सबसे खास बात ये है कि एटीएम से यूपीआई के जरिये पैसे निकालने की सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी. इसके लिए बैंक और एटीएम किसी तरह का चार्ज नहीं वसूलेंगे. सरकार का पेमेंट सिस्टम नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या NPCI ने पैसों के लेनदेन को डिजिटल बनाने का अभियान चलाया है और यूपीआई से कैश निकासी उसी का हिस्सा है. रिजर्व बैंक ने सभी बैकों और एटीएम ऑपरेटर्स को यूपीआई की सुविधा देने का निर्देश दिया है. (RBI New Rules)
क्या है यूपीआई ऐप से कैश विड्रॉल :
बिना कार्ड एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा अभी कुछ ही बैंकों में मिल रही है. यूपीआई सिस्टम के लिए एटीएम मशीनों में बदलाव करने होंगे और यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन शुरू करना होगा. लेकिन रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद सभी बैंकों के एटीएम में यूपीआई से पेमेंट शुरू करना होगा. इसके लिए ग्राहक को एटीएम में डेबिट या एटीएम कार्ड डालने की जरूरत नहीं होगी. न ही किसी पिन या पासवर्ड की जरूरत होगी जो कार्ड से जुड़ा हो. पैसे की निकासी पूरी तरह से यूपीआई से होगी और इसके लिए ग्राहक को एटीएम पर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. फिर यूपीआई पिन दर्ज करते ही एटीएम से पैसे निकल जाएंगे. (RBI New Rules)
यूपीआई से कैश निकासी के तीन बड़े फायदे बताए जा रहे हैं. पहला, यह ट्रांजैक्शन बहुत ही आसान होगा जैसा हम मोबाइल ऐप के जरिये किसी को पैसे देते हैं. दूसरा, एटीएम में फिजिकल कार्ड लेकर नहीं जाना होगा. तीसरा, एटीएम में कार्ड नहीं लगाना है, इसलिए फ्रॉड की आशंका जाती रहेगी. एटीएम से बड़े पैमाने पर फ्रॉड होते हैं क्योंकि मशीन के टचपैड पर डिवाइस लगाकर कार्ड से जुड़ी जानकारी हैक की जाती है. यूपीआई पेमेंट में इससे सुरक्षा मिलेगी. (RBI New Rules)
कैसे काम करेगा सिस्टम :
मान लें किसी बैंक में आपका खाता है. यह बैंक अगर आपको यूपीआई क्यूआर कोड से एटीएम के जरिये पैसे निकालने की सुविधा देता है, तो कार्डलेस ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. आपको इस बैंक के एटीएम में जाना होगा और क्यूआर कोड यूपीआई ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा. एटीएम पर ही आपको अमाउंट भी दर्ज करना होगा जिसे निकालना चाहते हैं. ध्यान रखें कि अभी यूपीआई से अधिकतम 5,000 रुपये की निकासी की लिमिट तय है. एटीएम स्क्रीन पर यूपीआई ऑप्शन में दिख रहे क्यूआर कोड को अपने फोन के भीम, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या एमेजॉन पे ऐप से स्कैन करें. यूपीआई ऐप पर अमाउंट को दोबारा चेक करें और यूपीआई पिन दर्ज कर दें. एटीएम मशीन के स्क्रीन पर आपको ‘प्रेस हीयर’ का टैब दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही पैसा निकल जाएगा. (RBI New Rules)