Sahara India Refund 2022: सहारा निवेशकों के लिए खुशखबरी, कोर्ट ने दिया नया आदेश, जल्द मिलेगा निवेशकों को अपना पैसा, लग गया मुहर...
Sahara India Refund 2022: Good news for Sahara investors, the court gave a new order, soon investors will get their money, stamped... Sahara India Refund 2022: सहारा निवेशकों के लिए खुशखबरी, कोर्ट ने दिया नया आदेश, जल्द मिलेगा निवेशकों को अपना पैसा, लग गया मुहर...




Sahara India Refund 2022 :
अगर आपके भी पैसे सहारा इंडिया में फंसे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. सरकार ने लोक सभा में ये जानकारी दी है. दरअसल, सहारा इंडिया (Sahara India) में पैसा लगाने वालों की तादात करोड़ों में है. देशभर के करोड़ों लोगों की जमा पूंजी नहीं लौटाने के मामले में एक बार फिर जिला उपभोक्ता मंच ने सहारा इंडिया को सेवादोषी करार दिया है। जिला उपभोक्ता मंच चतुर्थ ने दो अलग-अलग प्रकरणों में करीब दो लाख रूपए से ज्यादा के भुगतान का आदेश सहारा इंडिया को दिया है। (Sahara India Refund 2022)
प्रकरण के अनुसार महारानी फार्म निवासी पारितोष पाराशर और एक अन्य ने एजेंट के माध्यम से 15 सितंबर, 2012 को 28 हजार 450 रूपए का सहारा क्यू शॉप प्लान एच लिया था। इस प्रकार कुल 56 हजार 900 रूपए दोनों परिवादी की ओर से प्लान के लिए सहारा इंडिया में दिए गए थे। योजना के तहत जमा पूंजी में छह वर्ष बाद 235 प्रतिशत की बढ़ोतरी होनी थी। परिवादी ने मंच को बताया कि छह साल बाद जब राशि के लिए एजेंट से संपर्क किया तो उसने भुगतान में आनाकानी करना शुरू कर दिया और पेमेंट नहीं किया। (Sahara India Refund 2022)
प्रकरण पर सुनवाई के बाद मंच ने दोनों परिवादियों को उनकी ओर से जमा कराई गई पूंजी प्रत्येक को 66 हजार 971 रूपए और कुल 1 लाख 33 हजार 942 रूपए देने के आदेश दिए हैं। साथ ही इस राशि पर 15 सितंबर, 2018 से 9 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। वहीं, दोनों परिवादियों को 20-20 हजार रूपए शारीरिक एवं मानसिक वेदना के बतौर क्षतिपूर्ति देने होंगे और 10-10 हजार रूपए परिवाद व्यय के भी देने के आदेश दिए हैं। इस तरह कुल 60 हजार रूपए का जुर्माना भी मंच ने सहारा इंडिया पर लगाया है। (Sahara India Refund 2022)