Maruti Baleno : नय अवतार में मारुति सुजुकी की इस धांसू कार ने मार्केट मे मारी एन्ट्री, बनी बेस्ट सेलिंग कार, जाने इसके स्पेक्स...

Maruti Baleno: This cool car of Maruti Suzuki entered the market in a new avatar, became the best selling car, know its specs... Maruti Baleno : नय अवतार में मारुति सुजुकी की इस धांसू कार ने मार्केट मे मारी एन्ट्री, बनी बेस्ट सेलिंग कार, जाने इसके स्पेक्स...

Maruti Baleno : नय अवतार में मारुति सुजुकी की इस धांसू कार ने मार्केट मे मारी एन्ट्री, बनी बेस्ट सेलिंग कार, जाने इसके स्पेक्स...
Maruti Baleno : नय अवतार में मारुति सुजुकी की इस धांसू कार ने मार्केट मे मारी एन्ट्री, बनी बेस्ट सेलिंग कार, जाने इसके स्पेक्स...

Maruti Baleno :

 

नया भारत डेस्क : बीते मई 2023 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकी. इस प्रीमियम फैमिली हैचबैक कार की 18 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह पहली बार नहीं है जब किसी महीने में बलेनो टॉप सेलिंग कार रही हो, पहले भी कई अलग-अलग महीनों में ऐसा हो चुका है. बीते महीने बलेनो की कुल 18,733 यूनिट्स बिकीं, इसके साथ ही, यह सबसे टॉप सेलिंग कार रही। फिर, दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट (17,300 यूनिट्स की बिक्री) और तीसरे नंबर पर मारुति वैगनआर (16,300 की बिक्री) रही है। यानी, देश में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-3 कारें सिर्फ मारुति की ही हैं। (Maruti Baleno)

बलेनो के सबसे अधिक कुल 18,733 यूनिट्स की बिक्री

जानकारी के अनुसार बीते मई 2023 में मारुति सुजुकी बलेनो के सबसे अधिक कुल 18,733 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट की 17,300 यूनिट्स और तीसरे नंबर पर मारुति वैगनआर के कुल करीब 16,300 यूनिट्स की सेल की गई है। (Maruti Baleno)

कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है

Maruti Baleno में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं। यह शानदार शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है, जो इसे हाई परफॉमेंस कार बनाता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। (Maruti Baleno)

कार में 318 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

कार में 1197 cc का इंजन मिलता है। यह कार अलग-अलग पावरट्रेन में 76.43 से 88.5 Bhp की पावर देती है। यह धाकड़ कार 113 Nm की पीट टॉर्क जेनरेट करती है। Maruti Baleno का सीएनजी वर्जन 30.61km/kg की माइलेज देती है। कार का पेट्रोल वर्जन 22.35 से 22.94 kmpl तक की माइलेज देता है। कार में 318 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। (Maruti Baleno)

सेफ्टी के लिए मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

Maruti Baleno में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ISOFIX एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंफोटेनमेंट सिस्टम है। (Maruti Baleno)

9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कार में हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Maruti Baleno CNG में 55 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाजार में यह कार Hyundai i20, Tata Altroz, Citroen C3 और Toyota Glanza से मुकाबला करती है। (Maruti Baleno)