Life Certificate: घर बैठ ऑनलाइन तैयार कराएं लाइफ सर्टिफिकेट, जमा करने को लेकर पेंशनभोगियों को मिली छूट...
Life Certificate: Get life certificate prepared online sitting at home, pensioners get exemption for depositing... Life Certificate: घर बैठ ऑनलाइन तैयार कराएं लाइफ सर्टिफिकेट, जमा करने को लेकर पेंशनभोगियों को मिली छूट...




Life Certificate :
नया भारत डेस्क : रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटिजन (Senior Citizens) के लिए पेंशन आमदनी का एक अहम जरिया होता है. पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि इस माह की अंतिम तारीख यानी 30 नवंबर है। पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पर ऑनलाइन भी जमा करा सकते हैं। ऑनलाइन तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा कराने के छह तरीके बताने जा रहे हैं। (Life Certificate)
आपको जो तरीका सबसे आसान लगे, उसे चुन सकते हैं। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बायोमेट्रिक सपोर्ट वाली एक डिजिटल सेवा है। पेंशनर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। पेंशनर्स आधार-सक्षम बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पद्धति का उपयोग करके डीएलसी जनरेट कर सकते हैं। (Life Certificate)
1. जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeevan Pramaan Portal) :
जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। पेंशनर्स को पोर्टल से जीवन प्रमाण एप डाउनलोड करना होगा। पेंशनर को अपने फिंगरप्रिंट भी सबमिट करने होंगे। फिंगरप्रिंट डिवाइस को ओटीजी केबल का उपयोग करके मोबाइल फोन से जोड़ा जा सकता है। (Life Certificate)
2. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) :
नवंबर 2020 में पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट ने ‘पोस्टमैन के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए डोरस्टेप सर्विस’ पहल को लॉन्च किया था। इसे डाक विभाग और एमईआईटीवाई के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) द्वारा विकसित किया गया था। पेंशनर्स को गूगल प्ले स्टोर से ‘Postinfo APP’ डाउनलोड करना होगा। आप https://youtu.be/eERwM U7g54 लिंक पर जाकर डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया देख सकते हैं। (Life Certificate)
3. पोस्टमैन (Postman) :
डाक विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) के साथ मिलकर नवंबर 2020 में डाकिया के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की। इस सुविधा का उपयोग करके जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए एक पेंशनभोगी को Postinfo ऐप डाउनलोड करना होगा। (Life Certificate)
4. फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) :
UIDAI आधार सॉफ्टवेयर पर आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम का उपयोग करके भी पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसमें किसी भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन से पेंशनभोगी की लाइव फोटो लेकर जीवन प्रमाण मोबाइल एप्लिकेशन पर ऑनलाइन अपलोड करके एक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है। (Life Certificate)
5. डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) :
एलायंस के माध्यम से डोरस्टेप बैंकिंग की भी पेशकश की जाती है, जिसमें सभी 12 सरकारी बैंक शामिल हैं। यह देशभर के 100 प्रमुख शहरों में अपने ग्राहकों के लिए “डोरस्टेप बैंकिंग” प्रदान करता है। पीएसबी एलायंस जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सेवा उपलब्ध करता है। सेवा प्रदान करने के लिए एक डीएसबी एजेंट पेंशनर के दरवाजे पर आएगा। पेंशनभोगी मोबाइल ऐप, वेबसाइट या टोल-फ्री नंबर के माध्यम से इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको डोरस्टेप बैंकिंग (DSii) ऐप को डाउनलोड करना होगा। पेंशनर https://doorstepbanks.com/&https://dsb.imfast.colin/doorstep/lfigin लिंक से भी यह सेवा पा सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18.00.1.213721,1800.1.0371.88.. का भी उपयोग किया जा सकता है। (Life Certificate)