7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा, 46% होगा कुल डीए, जाने डिटेल...

7th Pay Commission DA Hike: Great news for central employees! 4% increase in dearness allowance, total DA will be 46%, know details... 7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा, 46% होगा कुल डीए, जाने डिटेल...

7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा, 46% होगा कुल डीए, जाने डिटेल...
7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा, 46% होगा कुल डीए, जाने डिटेल...

7th Pay Commission DA Hike :

 

नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस साल की सबसे बड़ी खुशखबरी अब कुछ दिन दूर है. क्योंकि, उनके महंगाई भत्ते में होने वाले इजाफा की तस्वीर साफ हो जाएगी. कर्मचारियों का हर साल दो बार महंगाई भत्ते का तोहफा मिलता है. इस साल में ये दूसरी बार महंगाई भत्ते का ऐलान होना है. उम्मीद की जा रही है कि उनके DA में 4% का इजाफा होगा. ऐसी स्थिति में उनका कुल डीए 46% पहुंच जाएगा. अभी 42% DA का भुगतान हो रहा है. महंगाई भत्ते का ऐलान होते ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा. खासकर बड़े सैलरी ब्रैकेट में तगड़ा फायदा मिलेगा. (7th Pay Commission DA Hike)

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केन्द्र सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो नवरात्रि से पहले केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए ये एक बड़ा तोहफा हो सकता है। आपको बता दें कि 7th Pay Commission के आधार पर केंद्र सरकार अमूमन हर 6 महीने पर पर डियरनेस अलाउंस में रिवीजन करती है, महंगाई के कारण उनके कर्मचारी और पेंशनर्स के जीवन-यापन में कोई दिक्कत न हो। (7th Pay Commission DA Hike)

इसका ऐलान कभी भी हो, लेकिन महंगाई भत्ते में हर साल पहली बढ़ोतरी जनवरी और दूसरी जुलाई से लागू होता है। महंगाई के आंकड़े को देकर केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार भी डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता 42 से उछलकर 46 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगी। दरअसल केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI आंकड़ों के आधार पर करती है। (7th Pay Commission DA Hike)

पहले छमाही यानी जनवरी से जून 2023 के AICPI आंकड़ों में एकबार फिर बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बाद यह 46.24 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि इनका डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। हालांकि आधिकारिक ऐलान के बाद ही साफ हो पाएगा की केंद्रीय कर्मचारियों के डीएम में इसबार कितनी बढ़ोतरी होती है। (7th Pay Commission DA Hike)