Traffic Challan : लोगों को बड़ी राहत! 17 लाख से ज्यादा ट्रैफिक चालान होंगे माफ, यहाँ करें आवेदन, जाने पूरी खबर...

Traffic Challan: Big relief to the people! More than 17 lakh traffic challans will be waived, apply here, know the complete news... Traffic Challan : लोगों को बड़ी राहत! 17 लाख से ज्यादा ट्रैफिक चालान होंगे माफ, यहाँ करें आवेदन, जाने पूरी खबर...

Traffic Challan : लोगों को बड़ी राहत! 17 लाख से ज्यादा ट्रैफिक चालान होंगे माफ, यहाँ करें आवेदन, जाने पूरी खबर...
Traffic Challan : लोगों को बड़ी राहत! 17 लाख से ज्यादा ट्रैफिक चालान होंगे माफ, यहाँ करें आवेदन, जाने पूरी खबर...

Traffic Challan :

 

नया भारत डेस्क : सरकार प्रदेश में 17 लाख से ज्यादा ट्रैफिक चालान माफ करने जा रही है। ये चालान वे होंगे जो 1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 के बीच जारी किए गए थे। यानी कि तीन साल की अवधि के दौरान के ये चालान अब रद्द होने जा रहे हैं। यातायात विभाग ने 1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 के बीच 17,89,463 चालान जारी किए थे। यानी कि लगभग 18 लाख चालानों को सरकार ने माफ करने का फैसला किया है। किस क्षेत्र के चालानों को सरकार माफ करने जा रही है, और अगर आपका चालान भी इस अवधि के दौरान लंबित चालानों की सूचि में है, तो चालान भर चुके लोगों का इसका क्या फायदा होगा, ये सभी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। (Traffic Challan)

चालान माफ होने से बड़ी संख्या में गाड़ी मालिकों को राहत मिलेगी। जिसमें टैक्सी ड्राइवर्स और कम्यूटर्स से लेकर, डेली वर्कर्स भी शामिल हैं। अगर माफ किए चालान के समय के बीच का आपका चालान भी पेंडिंग है। तब आपको इसे भरने की जरुरत नहीं है। इसकी वजह ये है कि इसे वेबसाइट से जल्द ही हटा लिया जाएगा। (Traffic Challan)

पहले ही भर दिया जुर्माना, तो अब क्या करें?

अब अगर आप ट्रैफिक चालान जमा कर चुके हैं तो ऐसी स्थिति में अब कुछ नहीं किया जा सकता है। इस अवधि के बीच कटे चालान को तकरीबन 7 लाख लोग जमा कर चुके हैं। अब इनके पास वापसी का कोई प्रावधान नहीं है। यानी अगर आप जुर्माना भर चुके हैं तो आपको पैसे मिलना मुश्किल है। आप वित्तीय फायदे से चूक गए हैं। अगर आपने अब तक जमा नहीं किया है तो न करें। जल्द ही इसे वेबसाइट से हटा दिया जाएगा। ट्रैफिक अधिकारियों का कहना है कि चालान का पूरा रिकॉर्ड NIC की तरफ से वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है। ऐसे में जिला स्तर से पुलिस ने चालान राशि जीरो करने का काम भी शुरू कर दिया है। (Traffic Challan)

पहली बार माफ नहीं हुए चालान

ये पहली बार नहीं है जब सरकार की तरफ से पेंडिंग चालान को माफ किया जाएगा। इससे पहले भी सरकार 30,000 चालान को माफ कर वेबसाइट से हटा चुकी है। यह दिसंबर 2016 से दिसंबर 2021 के बीच के थे। हालांकि अब जिन चालान को माफ किया जा रहा है। उनकी संख्या काफी ज्यादा है। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस को भी काफी राहत मिलेगी। जिनके ऊपर इसकी जिम्मेदारी है। (Traffic Challan)