NPS Pension : अब NPS स्कीम में निवेश कर रिटायरमेंट के बाद पा सकते है 2 लाख रुपये पेंशन, यहाँ समझे पूरा गणित...
NPS Pension: Now you can get a pension of Rs 2 lakh after retirement by investing in NPS scheme, understand the complete mathematics here... NPS Pension : अब NPS स्कीम में निवेश कर रिटायरमेंट के बाद पा सकते है 2 लाख रुपये पेंशन, यहाँ समझे पूरा गणित...




NPS Pension :
नया भारत डेस्क : अगर आज के वक्त में मेट्रो शहरों को देखें तो वहां अच्छे से जिंदगी जीने के लिए हर महीने करीब 50 हजार रुपये तो चाहिए ही होते हैं. इसमें आपके घर का किराया, गाड़ी का खर्च, आपका खाना-पीना-घूमना सब कुछ आ जाता है. अब अगर आप आज 30 साल के हैं और 30 साल बाद यानी 60 साल की उम्र में रिटायर होने के बाद कुछ नहीं करते हुए ऐसी ही जिंदगी जीना चाहते हैं तो उस वक्त आपको आज की तुलना में 3-4 गुना पैसे चाहिए होंगे. यानी आपको रिटायरमेंट पर हर महीने करीब 2 लाख रुपये की जरूरत होगी. अब सवाल ये उठता है कि आखिर आपको कितने पैसे निवेश करने चाहिए कि रिटायरमेंट पर हर महीने 2 लाख रुपये की पेंशन (Pension) मिल सके. (NPS Pension)
दरअसल एनपीएस (NPS) एक ऐसी स्कीम है जिसमें लोग हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश कर अपने रिटायरमेंट के लिए एक अच्छा फंड तैयार कर लेते हैं। अमूमन 40 के उम्र के पड़ाव पर आते-आते लोग अपने रिटायरमेंट और इसके बाद की योजनाओं पर विचार करने लगते हैं। लोग रिटायरमेंट के बाद अच्छी जिंदगी के लिए कुछ ऐसे स्कीम में इंवेस्टमेंट भी शुरू कर देते हैं जिसमें उन्हें रेगुलर इनकम मिलती रहे। ऐसे में अगर आपके मन में भी ऐसा कोई विचार आ रहा है या फिर आप इसके लिए प्लान रहे हैं तो आपके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। (NPS Pension)
अगर आपकी उम्र 40 साल है और आप रिटायरमेंट के बाद 2 लाख रुपए तक का मासिक पेंशन पाना चाहते हैं तो यह मूमकिन है। इसके बस आपको थोड़ा प्लान बनाने की जरूरत है। अगर आपकी उम्र 40 साल के करीब है तो आपको 20 साल तक NPS में निवेश का मौका मिलता है। क्योंकि 60 साल की उम्र से पेंशन मिलना शुरू हो जाता है। एक कैलकुलेशन के मुताबिक हर महीने 2 लाख रुपये पेंशन में पाने के लिए आपके पास 60 साल की उम्र यानी मैच्योरिटी के समय पर आपके एनपीएस स्कीम में 4 करोड़ तक रुपए जमा होना चाहिए। (NPS Pension)
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की आधिकारिक वेबसाइट (npstrust.org.in/nps-calculator) के कैलकुलेटर के अनुसार 40 साल की उम्र वाले व्यक्ति को 2 लाख रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए 20 साल तक हर महीने 52,500 रुपए एनपीएस में निवेश करने होंगे। अगर इसमें सालाना 10 प्रतिशत का भी रिटर्न मिलता है तो मैच्योरिटी के वक्त समय कुल निवेश बढ़कर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा। अगर आप एनपीएस (NPS) स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं या फिर निवेश करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक https://npstrust.org.in पर विजिट कर सकते हैं। (NPS Pension)