Bank Holidays in January: जनवरी में पूरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक.... लिस्ट देखकर निपटाएं सभी जरूरी काम....




...
नई दिल्ली 25 दिसंबर 2021। नए साल को शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। साल शुरू होने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी महीने में होने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जनवरी 2022 में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। जनवरी 2022 में बैंकों की कुल 16 दिन की छुट्टियों में 4 छुट्टी रविवार हैं। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है। बता दें कि पूरे देश में 16 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। वहीं, RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
यहां देखें लिस्ट
1 जनवरी: नए साल का दिन (देश भर में)
4 जनवरी: लोसूंग (सिक्किम)
11 जनवरी: मिशनरी डे (मिजोरम)
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (कई राज्य)
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति उत्सव/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस (आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु)
18 जनवरी: थाई पूसम (चेन्नई)
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देश भर में)
31 जनवरी: मी-डैम-मे-फी (असम)
इन वीकेंड पर बैंक भी बंद रहेंगे
2 जनवरी: रविवार
8 जनवरी: दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार
16 जनवरी: रविवार
22 जनवरी: चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार
30 जनवरी: रविवार
भारतीय रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। ऐसे में जनवरी माह में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देखकर निकले वरना आपका दिन बर्बाद हो जाएगा और आपका कोई काम भी पूरा नहीं हो पाएगा।