अधिवक्ता लखन सोनी पर दर्ज मामले में एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग

अधिवक्ता लखन सोनी पर दर्ज मामले में एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग
अधिवक्ता लखन सोनी पर दर्ज मामले में एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग

भीलवाड़ा। (NBL) अधिवक्ता लखन सोनी ने बताया कि उसके परिचित व्यक्ति सागर सोनी ने दिनांक 8 मई को देर रात्रि फोन किया कि उसके आजाद नगर स्थित प्लॉट पर कुछ व्यक्ति कब्जा करना चाह रहे हैं, इस बात पर जब अधिवक्ता वहां पहुंचे तो वहां अभियुक्तगण हम सलाह होकर खड़े थे और लखन के वहां पहुंचते ही उससे गाली गलौज, बदतमीजी करने लग गए और जानलेवा हमला कर जान से मारने की धमकी दी।साथ ही धमकाया की इस मामले में बीच में मत पड़ो वरना तुम्हें व तुम्हारे पक्षकार को इसी प्लॉट में जिंदा गाड़ देंगे। अभियुक्तगण द्वारा लगातार अधिवक्ता को इस मामले में पैरवी ना करने हेतु धमकाया जा रहा है और यह आशंका व्यक्त की है कि उसके व उसके परिवार के साथ संगीन वारदात कारित कर सकते है। इसको लेकर अधिवक्ता लखन सोनी ने एसपी के समक्ष पेश होकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।