बिग CG न्यूज: जीजा ने साली को उतारा मौत के घाट.... 18 साल पहले की थी लव मैरिज.... धारदार हथियार से पत्नी और सास पर किया वार.... साली बचाने पहुंची तो उसे मार डाला.... फिर जो हुआ.... दो गंभीर.....




महासमुंद। पति ने पत्नी, साली और सास पर चाकू से हमला कर दिया। इससे साली की मौत हो गई। पत्नी और सास को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। सारा विवाद शराब की लत के कारण हुआ है। इसके चलते 18 साल पहले की गई लव मैरिज अब नफरत में बदल गई। की बड़ी बहन उसे बचाने पहुंची तो अधेड़ ने गले और पेट में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद पति वहां से भाग निकला। मामला महासमुंद जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नयापारा का है। आरोपी नंदकुमार ध्रुव शराब पीने का आदी है। आरोपी नंदकुमार ध्रुव ने चमेली से 18 साल पहले अंतर जातीय प्रेम विवाह किया था। उनका 16 साल का एक बेटा है। रोज नंद कुमार शराब पीकर परिवार से विवाद करता था। पिछले कुछ दिनों से वह रोज ईंट-भट्टे पर काम कर घर लौटता तो पत्नी से विवाद करता था।
पत्नी अपने साथ बच्चों को लेकर पास में ही रहने वाली अपनी बड़ी बहन चम्पी बाई के घर चली गई। अगले दिन नंदकुमार ध्रुव चाकू लेकर चंपी बाई के घर पहुंच गया। नंदकुमार ने चाकू निकाल कर चमेली के हाथ में वार कर दिया। सास पद्मावती और चंपी बाई ने बीच-बचाव किया तो नंद कुमार ने उन पर भी हमला कर दिया और भाग निकला। डायल-112 की गाड़ी से तीनों को अस्पताल लाए। वहां डॉक्टरों ने चंपी को मृत घोषित कर दिया। आरोपी पति नंद कुमार ध्रुव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।