लोहर्सी मे करंट लगने से एक किसान की मौत लटकते तार कि संपर्क में आने से गई जान दो साल पहले भी हुई थी घटना पर विभाग हैं कि नींद से जागता ही नहीं पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//पचपेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोहर्सी में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक किसान की मौत बिजली की लटकती हुई तार के चपेट में आने से हो गई मृतक सनत कुमार साहू पिता स्व अर्जून साहू निवासी लोहर्सी कृषि कार्य के लिए अपने खेत गया था। और उसी के खेत के पास एक खाली खलीहान के मेढ़ से 11 केवी का लटकता तार गुजरा हुआ है,उसी तार के संपर्क में आने से ये बड़ी घटना हो गई पुलिस द्वारा पंचनामा कर गुरुवार को पीएम के लिए भेजा दिया गया साथ ही घर वालों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा की जो तार लोहर्सी से फोदीपाली गया है उसमे किसी प्रकार का कोई मेंटेनेंस का कार्य ठीक से नहीं किया जाता यहां पदस्थ कर्मचारी अधिकारी मॉनसून पूर्व किसी बड़े फेस्टिवल के पहले मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद करते तो है पर ये काम अधूरा कर चले जाते हैं जिसकी खामियाजा ग्रामीणों को अपनी जान गंवा कर चुकानी पड रही रही हैं और जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है 2 साल पहले भी एक और आदमी चपेट में आया था और दो जानवर की भी मृत्यु हो चुकी है फिर भी बिजली विभाग के जिम्मेदार गहरी निद्रा से नहीं जागे और फिर एक किसान को अपनी जान गवानी पडी और अधिकारी दुर्घटना के बाद कहते हैं कि सुधार कार्य किया जाएगा पर कब ये कहना मुश्क़िल हैं
बिजली विभाग के जे.ई.गंगासागर ध्रुव ने आश्वासन देते हुए कहा की इंसुलेन टूटने की वजह से तार नीचे आ गया है उसको जल्द से जल्द ठीक करवाएंगे।