CG Exam Time Table BIG ब्रेकिंग: इस यूनिवर्सिटी ने जारी किए समय-सारणी.... वार्षिक परीक्षा 2022 का आयोजन ऑनलाइन मोड में.... परीक्षा गाइडलाइन भी जारी..... देखें परीक्षार्थियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश विस्तार से.....

CG Exam Time Table BIG Breaking university released time-table Annual Examination 2022 conducted online mode

CG Exam Time Table BIG ब्रेकिंग: इस यूनिवर्सिटी ने जारी किए समय-सारणी.... वार्षिक परीक्षा 2022 का आयोजन ऑनलाइन मोड में.... परीक्षा गाइडलाइन भी जारी..... देखें परीक्षार्थियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश विस्तार से.....
CG Exam Time Table BIG ब्रेकिंग: इस यूनिवर्सिटी ने जारी किए समय-सारणी.... वार्षिक परीक्षा 2022 का आयोजन ऑनलाइन मोड में.... परीक्षा गाइडलाइन भी जारी..... देखें परीक्षार्थियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश विस्तार से.....

Exam Time Table durg university दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की है। समस्त अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 2022 का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड से निर्धारित समय-सारणी अनुसार उपरोक्त दिशा-निर्देशों के अंतर्गत अधिसूचित की जाती है।(Exam Time Table durg university )

 

परीक्षार्थियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश:

 

उपरोक्त कक्षाओं के प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.durguniversity.ac.in पर तिथिवार प्रातः 08:00 बजे अपलोड किए जायेंगे।

 

● परीक्षार्थियों को तिथिवार प्रातः 08 बजे प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड करना होगा। परीक्षा केन्द्र परीक्षार्थियों को उनके प्रवेश पत्र के प्रश्नपत्रों के आधार पर समस्त उत्तरपुस्तिकाएं एक साथ प्रदान कर सकते हैं। (durguniversity)

 

● विश्वविद्यालयीन वेबसाईट से डाउनलोड किए गये प्रश्नपत्र को परीक्षार्थियों उसी दिन (जिस दिन प्रश्नपत्र अपलोड होगा) हल करके दोपहर 12 से 03 बजे के मध्य संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा करेंगे।(durg bhilai news)

 

● परीक्षार्थी परीक्षा फार्म भरते समय चयनित विषय / प्रश्नपत्र का मिलान विस्तृत समय-सारणी से करेंगे, तत्पश्चात समय सारणी में दिए गये कोड के अनुसार ही प्रश्नपत्र का चयन कर उसे हल करेंगे।(durguniversity)

 

• निर्धारित तिथि / समय उपरांत संबंधित परीक्षा केन्द्र द्वारा उत्तरपुस्तिकाएं स्वीकार नहीं की जायेगी।(durguniversity)

• जिस तिथि में प्रश्नपत्र अपलोड किए जायेंगे, परीक्षार्थियों को उस प्रश्नपत्र की उत्तरपुस्तिका उसी दिन परीक्षा केन्द्रों में जमा करनी होगी।

time22-merged-compressed-2022313135306