कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (छ.ग.) की बैठक संपन्न बिलासपुर में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//कर्मचारी भविष्य निधि संगठन छ. ग. जोन की 26 वीं बैठक क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री अमृत लाल खलको की अध्यक्षता में भविष्य निधि कार्यालय रायपुर में 22 जून को संपन्न हुआ। उपरोक्त बैठक में क्षेत्रीय सचिव अभिशेख कुमार और श्रम संघ प्रतिनिधि और नियोक्ता प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में संगठन के अब तक के कार्य और आगे आने वाले चुनौतियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा आने वाले समय में असंगठित कामगारों को इसका अधिकाधिक सदस्य बनाने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने पर जोर गया। भारतीय मजदूर संघ की ओर से इस बैठक में प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्रनाथ दूबे एवं वर्तमान उपाध्यक्ष शंख ध्वनि सिंह बनाफर कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। बैठक में शामिल शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया है कि उन्होंने बिलासपुर में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने सहित वास्तविक मजदूरों की जगह बोगस खातेदारों की पहचान करने , अनियमितता की त्वरित जांच करने की मांग की है।