पंच की पिटाई CG VIDEO बड़ी खबर: स्कूल में मुरूम की जगह डलवाई जा रही थी मिट्टी.... पंच ने सवाल उठाए तो सरपंच ने दी सरेआम गालियां.... पंच को चप्पलों से पीटा.... फिर हुआ ये.... देखें पूरा VIDEO......




गरियाबंद। गांव के पंच ने भ्रष्टाचार का विरोध किया। सरपंच ने सरेआम गालियां देते हुए पंच को चप्पलों से पीटा। मामला गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक का है। मामला थाने पहुंचा तो सरपंच ने माफी मांग ली। इसके बाद पंच ने एक बार फिर थाने पहुंचकर शिकायत दी है। उनका कहना है कि वीडियो वायरल कर सरपंच उन्हें अपमानित कर रहा है। देवभोग ब्लॉक के दरलीपारा पंचायत स्थित स्कूल मैदान को मेंटेन किया जा रहा है।
सरपंच जलधर नागेश वहां खड़े होकर काम करा रहे थे। 23 जून की शाम करीब 4 बजे वार्ड क्रमांक एक से निर्वाचित पंच जयलाल ध्रुव वहां पहुंच गए। आरोप लगाया कि मुरुम डालने के नाम पर मिट्टी डाली जा रही है। इसके बाद विवाद होने लगा। आरोप है कि सरपंच नागेश ने गालिंया देते हुए पंच जयलाल की चप्पल से पिटाई शुरू कर दी।
वहां से निकल रहे लोगों ने देखा तो जयलाल को उससे छुड़ाया। पंच जयलाल ध्रुव मंगलवार को देवभोग थाने में शिकायत लेकर पहुंच गए। उन्होंने सरपंच के खिलाफ आरोप लगाया कि घटना वाले दिन ही मामले की शिकायत लेकर जब पंच जयलाल थाने गए थे। वहां सरपंच ने दोबारा गलती नहीं करने की बात कही और समझौता कर लिया था।
अब सरपंच और उसके समर्थक पिटाई का वीडियो वायरल कर उसे अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने सरपंच पर कार्रवाई और उसे बर्खास्त करने की मांग की है। सरपंच जलधर नागेश का कहना है कि पहले उन्हें पीटा गया। फिर दोबारा जयलाल शराब पीकर आया और झगड़ने लगा। पहले उसने गालियां देनी शुरू की। मना करने पर हमले की कोशिश की। इसके बाद मैंने भी उसे पीटा।
देखें वीडियो