LIC Jeevan Lakshya Policy: हर दिन 60 रुपये की बचत आपको दिलाएगी इतने लाख, जानें क्या है पूरा प्लान...
LIC Jeevan Lakshya Policy: Saving Rs 60 every day will give you so many lakhs, know what is the complete plan... LIC Jeevan Lakshya Policy: हर दिन 60 रुपये की बचत आपको दिलाएगी इतने लाख, जानें क्या है पूरा प्लान...




Lic Jeevan Lakshya Policy:
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी कि LIC की स्कीम जीवन लक्ष्य के बारे में जीवन लक्ष्य पॉलिसी एलआईसी के सबसे अधिक प्लान में एक है. इस पॉलिसी का जैसा नाम है, ठीक वैसा ही काम देखते हुए इसे डिजाइन किया गया है. अगर आप कोई वित्तीय लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, भविष्य में किसी बड़े खर्च की जरूरत है, तो आप इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. यह पॉलिसी ग्राहक को सुरक्षा के साथ सेविंग भी प्रदान करती है. जीवन लक्ष्य एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है जिसके तहत ग्राहक को पॉलिसी पीरियड से 3 साल कम तक प्रीमियम चुकाना होता है. (Lic Jeevan Lakshya Policy)
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. शहर हो या गांव आज भी इंश्योरेंस के लिए लोगों का LIC पर भरोसा कायम है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न के साथ-साथ पैसे की सुरक्षा भी मिलती है. कंपनी अलग अलग टारगेट को ध्यान में रखकर कई इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर कर रही है. इसी में एक है एलआईसी जीवन लक्ष्य (LIC Jeevan Lakshya) पॉलिसी. यह एक ऐसी पॉलिसी है जो बीमाधारक की मौत हो जाने के बाद भी पॉलिसी के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करती है. बीमाधारक की मौत के बाद प्रीमियम का खर्च कंपनी उठाती है. (Lic Jeevan Lakshya Policy)
इसी का नाम है कन्यादान पॉलिसी:
कन्यादान या जीवन लक्ष्य पॉलिसी में मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर प्रीमियम दे सकते हैं. इस पॉलिसी में ग्रेस पीरियड के दौरान भी कवरेज बनी रहती है. ग्रेस पीरियड के दौरान भी कोई क्लेम आता है तो एलआईसी उसका भुगतान करती है. पॉलिसी में लोन फैसिलिटी भी मौजूद है. 2 साल पॉलिसी चलाने के बाद जीवन लक्ष्य प्लान पर लोन उठाया जा सकता है. पॉलिसी बंद होने पर उसे दोबारा चालू कर सकते हैं. प्रीमियम ड्यू डेट के 5 साल के अंदर पॉलिसी को रिवाइव कर सकते हैं. इस पॉलिसी को कम से कम 18 वर्ष के लोग ले सकते हैं और अधिकतम 50 साल के व्यक्ति के लिए यह पॉलिसी दी जाती है. (Lic Jeevan Lakshya Policy)
जीवन लक्ष्य पॉलिसी के अंतर्गत 13 से 25 वर्ष तक का पॉलिसी पीरियड उपलब्ध है. 13 से लेकर 25 साल के प्रीमियम टर्म के लिए यह पॉलिसी मिलती है. लिमिटेड प्रीमियम होने के चलते पॉलिसी पीरियड से 3 साल कम ही पैसा चुकाना होगा. यह पॉलिसी कम से कम 1 लाख रुपये की लेनी होगी और अधिकतम सम एस्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है. अब आइए एक उदाहरण से समझते हैं. (Lic Jeevan Lakshya Policy)
मैच्योरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे:
30 साल के वरुण 5 लाख की जीवन लक्ष्य पॉलिसी लेते हैं. वरुण ने पॉलिसी पीरियड के रूप में 25 साल का चुनाव किया है. इस तरह वरुण को 22 साल ही प्रीमियम देना होगा. अगर वरुण मंथली प्रीमियम भरना चाहते हैं तो उन्हें 1770 रुपये यानी कि हर दिन लगभग 60 रुपये जमा करने होंगे. अगर सालाना प्रीमियम देना हो तो 20,787 रुपये लगेंगे. इस तरह वरुण पूरे पॉलिसी के दौरान 4,57,772 रुपये जमा करेंगे. जब पॉलिसी के 25 साल हो जाएंगे तो वह मैच्योर हो जाएगी और वरुण को सम एस्योर्ड, रिवर्सनरी बोनस और एडिश्नल बोनस का पैसा जोड़कर दिया जाएगा. (Lic Jeevan Lakshya Policy)