Ravindra Jadeja: वाइफ है धाकड़ पॉलिटिशियन, करोड़ों के मलिक हैं रवींद्र जडेजा देखें ससुर हैं इस पद पर, बेहद दिलचस्प है इनकी लाइफ...

Ravindra Jadeja: Wife is a powerful politician, he is the owner of crores, see Ravindra Jadeja is father-in-law on this post, his life is very interesting. Ravindra Jadeja: वाइफ है धाकड़ पॉलिटिशियन, करोड़ों के मलिक हैं रवींद्र जडेजा देखें ससुर हैं इस पद पर, बेहद दिलचस्प है इनकी लाइफ...

Ravindra Jadeja: वाइफ है धाकड़ पॉलिटिशियन, करोड़ों के मलिक हैं रवींद्र जडेजा देखें ससुर हैं इस पद पर, बेहद दिलचस्प है इनकी लाइफ...
Ravindra Jadeja: वाइफ है धाकड़ पॉलिटिशियन, करोड़ों के मलिक हैं रवींद्र जडेजा देखें ससुर हैं इस पद पर, बेहद दिलचस्प है इनकी लाइफ...

Ravindra Jadeja Wife : 

 

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनकी वाइफ रीवा सोलंकी दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं. वहीं, उनके ससुर बड़े बिजनेसमैन हैं. जडेजा अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. (Ravindra Jadeja)

1/5

रीवा सोलंकी ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. वह पढ़ने में बहुत ही होशियार थीं. उन्होंने UPSC की तैयारी भी की थी. (Ravindra Jadeja)

2/5

रवींद्र जडेजा की बहन नैना की रीवा सोलंकी बहुत ही अच्छी दोस्त हैं. एक पार्टी में उन्होंने ही जडेजा की मुलाकात रीवा सोलंकी से करवाई थी. इसके बाद जडेजा-रीवा का प्यार परवान चढ़ने लगा. साल 2017 में दोनों बेटी निध्याना के माता-पिता बने. बेटी को दोनों ही सोशल मीडिया से दूर रखना चाहते हैं. (Ravindra Jadeja)

3/5

रवींद्र जडेजा की वाइफ रीवा सोलंकी का जन्म 1990 में हुआ था. रीवा सोलंकी के पिता जी हरदेव सिंह सोलंकी व्यापारी हैं. उनके पिता के दो निजी स्कूल और एक होटल भी है. रीवा सोलंकी खुद 2019 में BJP से जुड़ी थीं. वह करणी सेना में महिला विंग की प्रमुख भी रह चुकी हैं. (Ravindra Jadeja)

4/5

रीवा माता पिता की इकलौती बेटी हैं. जडेजा और रीवा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी. जडेजा को शादी से पहले ही उनके ससुर ने करीब 1 करोड़ की ऑडी क्यू 7 कार गिफ्ट की थी. दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी. (Ravindra Jadeja)

5/5

रवींद्र जडेजा के स्पिन के जादू से बच पाना इतना आसान नहीं है. वह बहुत ही जल्दी अपना ओवर खत्म कर लेते हैं. निचले क्रम पर आकर वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं. फील्डिंग में भी वह बड़े महारथी हैं. (Ravindra Jadeja)