Cracked Tea : आपको भी पसंद है अदरक वाली चाय, तो जान लें इसे बनाने का सही तरीका, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी...

Cracked Tea: If you also like ginger tea, then know the right way to make it, otherwise this problem can happen... Cracked Tea : आपको भी पसंद है अदरक वाली चाय, तो जान लें इसे बनाने का सही तरीका, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी...

Cracked Tea : आपको भी पसंद है अदरक वाली चाय, तो जान लें इसे बनाने का सही तरीका, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी...
Cracked Tea : आपको भी पसंद है अदरक वाली चाय, तो जान लें इसे बनाने का सही तरीका, नहीं तो हो सकती है ये परेशानी...

Cracked Tea :

 

नया भारत डेस्क : हर घर में चाय बनना तो पक्का होता ही है, लेकिन कई बार हम चाय बनाते हुए कोई न कोई चूक तो कर ही देते है. चलिए, आज हम  हैं कि अदरक की कड़क चाय घर पर कैसे बनानी चाहिए. सर्दियों के आने में अब कुछ ही समय बचा है ऐसा में अगर आपको गरमा गर्म कड़क अदरक वाली चाय मिल जाए तो दिन बन जाता है. ये चाय सिर्फ स्वाद में बल्कि हमारी हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होती है. (Cracked Tea)

ये अदरक वाली चाय हमारी बॉडी में सूजन और खांसी जुखाम जेसी बीमारियों को दूर रखने में भी मदद करती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ये अदरक वाली कड़क चाय कैसे बनाई जाए.  (Cracked Tea)

अदरक वाली कड़क गरमा गर्म चाय बनाने के लिए आपको दूध, पानी, चाय की पत्ती, अदरक और चीनी की जरूरत होगी. ये चाय एक हैल्दी चाय है इसको पीकर आपको तरोताजा महसूस होगा और साथ ही गले में आराम भी मिलेगा. आप ये चाय बनाते हुए चीनी की जगह गुड़ का भी यूज कर सकते हैं. (Cracked Tea)

ये चाय बनाने के लिए आप एक पैन में पानी और फिर उसमें कद्दूकस करके अदरक दाल दें. थोड़ी देर उबालने के बाद आप इसमें गुड़ और चायपत्ती डालें फिर इसमें उबाल आने दें. (Cracked Tea)

अब इसमें दूध डालें और फिर अच्छी तरह इसे मिलाएं. गुड़ डालें और फिर चाय को आखिर में उबाल आने दें. आखिर में मिश्रण दें. चाय को सीधे कप में छान लें और परोसें. (Cracked Tea)