Abortion Medicine: अबॉर्शन की दवा खाने से हो सकती है मौत! आशिक ने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को खिलाई दवा, उपचार के दौरान थम गई सांसें...
Eating abortion medicine can lead to death! Lover gave medicine to pregnant girlfriend, breath stopped during treatment... अबॉर्शन की दवा खाने से हो सकती है मौत! आशिक ने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को खिलाई दवा, उपचार के दौरान थम गई सांसें...




Abortion Pills Can Lead to Death :
नया भारत डेस्क : कई बार महिलाएं बिना डॉक्टरी सलाह के खुद से दवा लेकर अनचाहे गर्भ को गिरा देती हैं, जो उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है। उसे अपने पार्टनर से बेइंतिहां मोहब्बत थी… वो अपने पार्टनर पर जान छिड़कती थी… दोनों इत्मिनान से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इसी दौरान वो प्रेग्नेंट हो जाती है, लेकिन उसका लिव इन पार्टनर बच्चे को दुनिया में नहीं लाना चाहता था। हिलाजा उसने अपनी प्रेमिका को खिला दी अवॉर्शन की दवा, जिसके बाद युवती की तबीयत बिगड़ती चली गई और उसने इलाज के दौरान उसने अस्पताल में तोड़ दिया दम। (Abortion Pills Can Lead to Death)
मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का है, जहां एक युवती की अबॉर्शन की गोलियां खाने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवती के दानिश खान नाम के शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। इसी दौरान वो प्रेग्नेंट हो गई थी, लेकिन उसका प्रेमी बच्चे को दुनिया में नहीं लाना चाहता था। उसने प्रेमिका को अबॉर्शन की दवा खिला दी, जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ने लगी। 8 मार्च को उसे इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। (Abortion Pills Can Lead to Death)
मृतिका के भाई ने अपने बयान में दानिश पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, इस मामले में बीजेपी नेता ओपी चौधरी और गोमती साय ने प्रेस कॉफ्रेंस कर इस मामले को लव जिहाद से जोड़ दिया है। बीजेपी ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की SIT जांच की मांग की है। युवती की इस मौत ने एक ओर जहां कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं, तो वहीं इस केस के मुस्लिम कनेक्शन ने लोगों को इस मामले को लव जिहाद से जोड़कर देखने को मजबूर कर दिया है। (Abortion Pills Can Lead to Death)