Child Teeth Care Tips : छोटे बच्चों की ओरल हेल्थ है बहुत जरूरी! इस तरह से पेरेंट्स रखें खास ख्याल, टूथब्रश लेते समय इन बातों का रखें ध्यान...

Child Teeth Care Tips: Oral health of small children is very important! In this way, parents should take special care, keep these things in mind while buying a toothbrush... Child Teeth Care Tips : छोटे बच्चों की ओरल हेल्थ है बहुत जरूरी! इस तरह से पेरेंट्स रखें खास ख्याल, टूथब्रश लेते समय इन बातों का रखें ध्यान...

Child Teeth Care Tips : छोटे बच्चों की ओरल हेल्थ है बहुत जरूरी! इस तरह से पेरेंट्स रखें खास ख्याल, टूथब्रश लेते समय इन बातों का रखें ध्यान...
Child Teeth Care Tips : छोटे बच्चों की ओरल हेल्थ है बहुत जरूरी! इस तरह से पेरेंट्स रखें खास ख्याल, टूथब्रश लेते समय इन बातों का रखें ध्यान...

Child Teeth Care Tips :

 

नया भारत डेस्क : हर माता-पिता अपने बच्चे की अच्छी और सही परवरिश करने की कोशिश में लगे रहते हैं. शिशुओं और छोटे बच्चों के ओरल हेल्थ का ध्यान भी रखना बेहद जरूरी है. कम उम्र से ही शिशुओं के ओरल हेल्थ को बेहतर रखने के लिए जरूरी है कि आप उनके लिए सही टूथब्रश का चयन करें. छोटे बच्चों के दूध के दांतों में कीड़ें आसानी से लग जाते हैं, जो आने वाले नए दांतों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए पेरेंट्स के लिए यह जानना जरूरी है कि कम उम्र से ही उनके ओरल हेल्थ का ध्यान कैसे रखें और किस तरह के टूथब्रश का इस्तेमाल करें.आज हम आपको बताएंगे कि बच्चों के लिए सही टूथब्रश चुनने का तरीका क्या है. (Child Teeth Care Tips)

नवजात शिशु की ओरल केयर कैसे करें

6 महीने से छोटे शिशुओं के ओरल हेल्थ का ध्यान रखने के लिए फिंगर सिलिकॉन ब्रश का इस्तेमाल करना सही रहता है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से आप शिशुओं के मसूड़ों को बिना किसी असुविधा के साफ कर सकते हैं. शिशुओं के सॉफ्ट मसूड़ों को साफ करने और मुंह में जमे दूध को हटाने के लिए सिलिकॉन ब्रश फायदेमंद हैं और ये मुंह से गंदे बैक्टीरिया को हटाने में भी मदद करते हैं. (Child Teeth Care Tips)

छोटे बच्चों के लिए टूथब्रश लेते समय किन बातों का ध्यान रखें

  • छोटे बच्चों के दांत साफ करने के लिए उनके दांत निकलने के बाद से ही रोजाना दांतों को दिन में 2 बार साफ करना चाहिए और उनके लिए टूथब्रश लेते समय कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है, ताकि ब्रश करते समय उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो. (Child Teeth Care Tips)
  • छोटे बच्चों के लिए मुलायम ब्रिसल्स वाले ब्रश खरीदे, क्योंकि उनके विकसित हो रहे दांतों और मसूड़ों को बिना किसी नुकसान के साफ करने के लिए इस तरह के ब्रश अच्छे माने जाते हैं. (Child Teeth Care Tips)
  • हमेशा छोटे सिर वाला टूथब्रश चुनें, जो आसानी से उनके मुंह में फिट हो सके और मुंह के अंदर सभी क्षेत्रों तक पहुंच सके.
  • ब्रश खरीदते समय इस बात का ध्यान दें कि उसके किनारे गोल हो, क्योंकि नोक वाले टूथब्रश से मुंह के नाजुक हिस्सों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचें. (Child Teeth Care Tips)
  • बच्चों के दांतों को स्वस्थ रखने के लिए आप उनके लिए टूथब्रश लेते समय इन बातों को जरूर ध्यान में रखें और किसी भी तरह की असुविधा या समस्या होने पर एक्सपर्ट से परामर्थ जरूर करें. (Child Teeth Care Tips)