How To Clean Iron Tawa Or Kadai : तवा और कड़ाही पर जम गया है चिपचिपा-कालापन, अपनायें जबरदस्त नुस्खा, फिर बन जायेगा नया जैसा...

How To Clean Iron Tawa Or Kadai: Sticky-blackness has frozen on the tawa and pan, follow this great recipe, then it will be like new... How To Clean Iron Tawa Or Kadai : तवा और कड़ाही पर जम गया है चिपचिपा-कालापन, अपनायें जबरदस्त नुस्खा, फिर बन जायेगा नया जैसा...

How To Clean Iron Tawa Or Kadai : तवा और कड़ाही पर जम गया है चिपचिपा-कालापन, अपनायें जबरदस्त नुस्खा, फिर बन जायेगा नया जैसा...
How To Clean Iron Tawa Or Kadai : तवा और कड़ाही पर जम गया है चिपचिपा-कालापन, अपनायें जबरदस्त नुस्खा, फिर बन जायेगा नया जैसा...

How To Clean Iron Tawa Or Kadai :

 

नया भारत डेस्क : लोहे की कड़ाही का इस्‍तेमाल घर घर में किया जाता है. यह खाने के स्‍वाद को बढ़ाने के साथ साथ इसे हेल्‍दी बनाने में भी काम आता है. यही नहीं, रोटियां बनाने के लिए लोहे का भारी तवा सबसे अच्‍छा माना जाता है. हालांकि इसे इस्‍तेमाल करना जितना आसान होता है, इसकी सफाई करना उतना ही मुश्किलों भरा होता है. तेल और घी के इस्‍तेमाल से इनके चारों तरफ काले पैच बन जाते हैं जो आसानी से नहीं हटते. ऐसे में कुछ ट्रिक्‍स की मदद से आप इसे बिना अधिक मेहनत किए साफ सुथरा रख सकते हैं और चमका सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे. (How To Clean Iron Tawa Or Kadai)

पहला तरीका- एक बड़ा सा बर्तन लें और उसमें पानी भर कर गैस पर चढ़ा दें. बर्तन इतना बड़ा हो कि इसमें कढ़ाही या तवा पूरी तरह से डूब जाए. अब जब पानी गर्म होने लगे तो इसमें एक नींबू काटकर गाड़ें और उसके छिलके को भी पानी में रख दें. 15 मिनट उबलने दें और फिर गैस बंद कर दें. जब ठंडा हो जाए तो स्‍क्रबर से रगड़ दें. बर्तन आसानी से साफ हो जाएगा. (How To Clean Iron Tawa Or Kadai)

दूसरा तरीका- कड़ाही में पानी भर दें और गैस पर चढ़ाएं. अब इसमें एक चम्‍मच डिटर्जेंट डालें. अब इसमें आधा कप विनेगर डाल लें. 10 मिनट उबलने दें और अगर दाग गहरे हैं तो इसमें फॉइल पेपर का बॉल बनाकर डालें और ढ़क कर छोड़ दें. 20 मिनट बाद गैस बंद करें और रनिंग वॉटर में हल्‍के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें. (How To Clean Iron Tawa Or Kadai)

तीसरा तरीका- तवे का साफ करने के लिए आप तवे को पोछ लें और इस पर दो चम्‍मच नमक डाल लें. अब आप इस पर आधा चम्‍मच विनेगर डाल लें. अब एक नींबू को आधा काट लें और इस आधे कटे नींबू को तवे पर नमक लगाकर रगड़ना शुरू करें. इस तरह तवा चमक उठेगा. तब भी गंदा रह जाए तो हल्‍का डिटर्जेंट डालें और स्‍क्रबर से रगड़ते हुए धो लें. तवा बिल्‍कुल साफ हो जाएगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. (How To Clean Iron Tawa Or Kadai)