Eating Habits : खाना खाने के तुरंत बाद ये काम करना शरीर के लिए बन सकता है घातक, भूलकर भी न करें 5 गलतियां, जानें इन असावधानियों को...

Eating Habits: Doing these things immediately after eating food can be fatal for the body, do not make 5 mistakes even by mistake, know these carelessness... Eating Habits : खाना खाने के तुरंत बाद ये काम करना शरीर के लिए बन सकता है घातक, भूलकर भी न करें 5 गलतियां, जानें इन असावधानियों को...

Eating Habits : खाना खाने के तुरंत बाद ये काम करना शरीर के लिए बन सकता है घातक, भूलकर भी न करें 5 गलतियां, जानें इन असावधानियों को...
Eating Habits : खाना खाने के तुरंत बाद ये काम करना शरीर के लिए बन सकता है घातक, भूलकर भी न करें 5 गलतियां, जानें इन असावधानियों को...

Eating Habits: 

 

नया भारत डेस्क : कई ऐसी गलत आदतें होती हैं, जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसी आदतें हमारे पाचन को भी प्रभावित करती हैं, जिसकी वजह से हम सेहत को लेकर परेशान रहने लगते हैं. आइए किंक जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ की डाइटिशियन काजल तिवारी से जानते हैं खाने के बाद किन गलतियों को करने से बचना चाहिए. (Eating Habits)

खाने के तुरंत बाद इन 5 गलतियों से बचें

खाने के बाद तुरंत सोना: खाने के तुरंत बाद लेट जाना गलत आदतों में से एक है. ऐसा करने से सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स हो सकता है, जिससे पाचन क्रिया बाधित हो सकती है. इसलिए खाने के बाद जब भी लेटने जाएं तो कम से कम दो से तीन घंटे तक सीधे ही लेटें. (Eating Habits)

निकोटिन का सेवन: खाना खाने के बाद निकोटिन का सेवन करना खतरनाक हो सकता है. दरअसल, कई लोगों को खाना खाने के बाद चाय पीना, कॉफी या सिगरेट पीना पसंद होता है. ऐसा करने से निकोटिन की मात्रा शरीर में बढ़ जाती है, जिससे सिजल लेवल प्रभावित होती है और खाने के न्‍यूट्रिशन का असर बॉडी पर नहीं पड़ता. (Eating Habits)

नहाना की आदत: नहाने के बाद खाने की आदत सबसे ठीक मानी जाती है. लेकिन कई लोग खाना खाने के तुरंत बाद नहाते हैं, जोकि गलत है. यदि आप ऐसा करते हैं तो इसका असर आपकी पाचन प्रक्रिया पर पड़ता है और अपच की समस्‍या होने का खतरा बढ़ सकता है. (Eating Habits)

हैवी एक्सरसाइज: खाना खाने के बाद हैवी एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपके पाचन तंत्र पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. इससे आपको उल्‍टी की दिक्कत या पेट दर्द की समस्या हो सकती है. (Eating Habits)

अधिक पानी पीना: कई लोग खाना खाने के तुरंत बाद अधिक पानी पी लेते हैं, जोकि गलत आदतों में से एक है. ऐसा करने से खाना सही तरीके से पच नहीं पाता है, जिससे सेहत बिगड़ने की नौबत आ सकती है. ऐसे में जरूरी है कि खाने के करीब 30 मिनट बाद पानी पीएं. (Eating Habits)