Vastu tips for Home: पोछा लगाते वक्त पानी में मिला लें ये चीज, घर में छुपे मच्छरों से मिलेगा छुटकारा...
Vastu tips for Home: Mix this thing in water while mopping, you will get rid of mosquitoes hiding in the house... Vastu tips for Home: पोछा लगाते वक्त पानी में मिला लें ये चीज, घर में छुपे मच्छरों से मिलेगा छुटकारा...
Vastu tips for Home :
नया भारत डेस्क : इन दिनों हर कोई बढ़ते मच्छरों से परेशान है। घर के कोनों में छिपे मच्छरों को भगाने का आसान तरीका है कि आप साफ सफाई रखें। सिर्फ दिन के वक्त ही घर के खिड़की और दरवाजों को खोलें। घर में पोछा लगाते वक्त पानी में कुछ ऐसी चीजों को मिक्स कर लें जो कीड़े मकोड़े, मक्खी और मच्छरों को भगाने में मदद करते हों। (Vastu tips for Home)
मच्छर भगाने के लिए पोछा के पानी में मिलाएं ये चीजें
पानी में डाल दें सिरका- मच्छर भगाने के लिए सिरका का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए पोछा लगाते वक्त पानी में थोड़ा सिरका डाल लें और फिर पोछा लगाएं। सिरका गंदे फर्श को साफ करने और मच्छरों को भगाने में भी मदद करेगा। सिरका और पानी के घोल से कीड़े-मकोड़े भी दूर हो जाएंगे। (Vastu tips for Home)
पानी में मिलाएं डिश वॉशर सोप-
नॉर्मल पानी से पोछा लगाने की बजाय आप पानी में डिश वॉश सोप डालकर लगाएं। हालांकि ऐसा करने के बाद आपको 2 बार पोछा लगाना होगा। पहले साबुन वाले पानी से फर्श को क्लीन करें और फिर नॉर्मल पानी से एक बार पोछा लगाएं। इससे मच्छर और कीड़े मकोड़े दूर भाग जाएंगे। (Vastu tips for Home)
पानी में डालें एसेंशियल ऑयल-
ऐसे कई एसेंशियल ऑयल भी आते हैं जो घर में खुशबू फैलाने के अलावा मच्छरों को भी भगाते हैं। आप पोछा लगाते वक्त पानी में लैवेंडर ऑयल या पेपरमिंट वाला एसेंशियल ऑयल डाल सकते हैं। इससे फर्श भी क्लीन हो जाएगा और घर में छिपे मच्छर भी भाग जाएंगे। (Vastu tips for Home)
पानी में डाल दें दालचीनी-
घरों में खड़े मसाले में इस्तेमाल होने वाली दालचीनी भी मच्छरों और कीड़ों को भगाने का काम करती है। इसके लिए दालचीनी के 2-3 टुकड़े लें और पानी में उबाल लें। इस पानी को पोछा लगाने वाले पानी में मिला लें और इससे पूरे घर में पोछा लगाएं। इससे फर्श क्लीन हो जाएगा और मक्खी मच्छर भी नहीं आएंगे। (Vastu tips for Home)
Sandeep Kumar
