Vastu Shastra: पैसों की तंगी दूर करेगी घर में लगी ये खूबसूरत फूल, खूबसूरती के साथ चुंबक की तरह खींचेगी पैसा, तिजोरी में सदा भरा रहेगा भंडार...
Vastu Shastra: This beautiful flower planted in the house will remove the crunch of money, it will attract money like a magnet with beauty, the store will always be full in the vault... Vastu Shastra: पैसों की तंगी दूर करेगी घर में लगी ये खूबसूरत फूल, खूबसूरती के साथ चुंबक की तरह खींचेगी पैसा, तिजोरी में सदा भरा रहेगा भंडार...




Vastu Shastra :
नया भारत डेस्क : वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार पेड़-पौधे घर या उसके आस-पास यदि उपर्युक्त दिशा में न हो तो यह शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं का कारण भी बन सकते हैं। घर में पेड़-पौधों से आसपास का वातावरण स्वच्छ व सुन्दर रहता है. देवी-देवताओं को भी फूल प्रिय हैं. फूल माहौल में खुशी, ताजगी और सकारात्मकता लाते हैं इसलिए खास मौकों, पूजा-पाठ में फूलों का उपयोग जरूरी तौर पर होता है. घर-आंगन, बालकनी में फूलों के पौधे वातावरण को अलग ही रंग दे देते हैं. वहीं कुछ फ्लावर प्लांट्स तो धन को चुंबक की तरह आकर्षित करते हैं, ऐसे घरों में मां लक्ष्मी हमेशा वास करती हैं. इसलिए धर्म-शास्त्रों में भी इन पौधों को बेहद शुभ माना गया है. आइए जानते हैं कि कौनसे पौधे घर के लिए शुभ होते हैं, जो सौभाग्य, पैसा और खुशियां लाते हैं. (Vastu Shastra)
धन-दौलत, सौभाग्य देने वाले पौधे
रातरानी: रातरानी के फूलों की खुशबू मदहोश करने वाली होती है. यह मानसिक तनाव दूर करता है. इतना ही नहीं यह घर को आने वाली परेशानियों-दुखों से भी बचाता है. इसलिए घर में रातरानी का पौधा लगाएं और इसे सूखने ना दें. यह पौधा जितना हरा-भरा रहेगा आपका घर उतना ही खुशियों से महकेगा. (Vastu Shastra)
चंपा के फूल: यदि घर में चंपा के फूलों का पौधा हो तो आसपास नकारात्मक ऊर्जा कभी नहीं रहती है. यह माहौल में ताजगी, सकरात्मकता लाता है. जिससे घर में सुख-समृद्धि रहती है इसलिए घर में चंपा का पौधा जरूर लगाएं. (Vastu Shastra)
चमेली के फूल: चमेली के फूल नकारात्मकता को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. वास्तु शास्त्र में चमेली के फूलों को बहुत महत्व दिया गया है क्योंकि इसमें व्यक्ति के विचारों और भावों को को बदलने की ताकत है. यह लोगों की सोच को सकारात्मक करता है. (Vastu Shastra)
हरसिंगार के फूल: वास्तु शास्त्र में हरसिंगार के फूलों को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. मां लक्ष्मी को भी हरसिंगार के फूल बेहद प्रिय हैं, इसलिए लक्ष्मी पूजा में हरसिंगार के फूल चढ़ाए जाते हैं. जिस घर-आंगन में हरसिंगार के फूल होते हैं, वहां हमेशा सुख-शांति और समृद्धि रहती है. (Vastu Shastra)