Hair Care Tips : बालों के लिए बेहद फायदेमंद है एक्टिवेटेड चारकोल, तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ, यहाँ देखें अप्लाई करने का तरीका...
Hair Care Tips: Activated charcoal is very beneficial for hair, growth will increase rapidly, see here how to apply... Hair Care Tips : बालों के लिए बेहद फायदेमंद है एक्टिवेटेड चारकोल, तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ, यहाँ देखें अप्लाई करने का तरीका...




Hair Care Tips :
नया भारत डेस्क : बालों को साफ और स्वस्थ रखने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का उपयोग करना काफी बेहतर और आसान सा तरीका है। बालों में इसका प्रयोग करने से आप रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पा सकते हैं। बालों में एक्टिवेटेड चारकोल युक्त उत्पाद का प्रयोग करने से स्कैल्प बेहतर ढंग से एक्सफोलिएट होता है। साथ ही इससे बालों को नुकसान पहुंचने का खतरा भी काफी कम होता है। यह बालों को हेल्दी रखने का एक प्राकृतिक तरीका भी माना जाता है। तो आइए जानते हैं बालों के लिए किस तरह फायदेमंद है एक्टिवेटेड चारकोल। (Hair Care Tips)
बालों की गहराई से करता है सफाई
चारकोल आपके बालों और स्कैल्प पर मौजूद विषाक्त पदार्थों, गंदगी और अतिरिक्त तेल के उत्पादन को कम कर सकता है। यह बालों की गहराई से सफाई करने का एक सुरक्षित और प्राकृतिक तरीका है। नियमित रूप से बालों में चारकोल का प्रयोग करने से यह स्कैल्प से सारी गंदगी और ग्रीस को सोख लेता है, जिससे आपके बाल साफ और खूबसूरत नजर आते हैं। (Hair Care Tips)
नॉन-टॉक्सिक
चारकोल का बालों पर प्रयोग करने से आपके बालों को विषाक्त पदार्थों से सुरक्षित रखा जा सकता है। मुख्य रूप से यह केमिकल युक्त शैंपू और अन्य प्रोडक्ट्स से अधिक सुरक्षित होते हैं। एक्टिवेड चारकोल में कार्बनिक पदार्थ होता है, जिससे बालों को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। (Hair Care Tips)
बालों को बनाए सॉफ्ट
केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स को बालों पर लगाने से आपके बालों से प्राकृतिक ऑयल खत्म हो जाता है। लेकिन अगर आप एक्टिवेटेड चारकोल से बालों लगाते हैं, तो इससे बालों से नैचुरल ऑयल खत्म नहीं होता है। साथ ही इससे बालों की बनावट पर असर नहीं पड़ता है, जिससे बालों की कोमलता बढ़ती है। (Hair Care Tips)
बालों को करता है डिटॉक्सिफाई
एक्टिवेटेड चारकोल का बालों पर प्रयोग करने से बालों से रसायनों जैसे विषाक्त पदार्थों को हटाने में मदद मिलती है। खासकर प्रदूषण या क्लोरीनयुक्त चीजों का प्रयोग करने से बालों को होने वाली समस्याओं को कम किया जा सकता है। यह आपके बालों के कलर को भी सुरक्षित रखता है। (Hair Care Tips)
सभी तरह के बालों को करता है सूट
एक्टिवेटेड चारकोल, प्राकृतिक अवयवों से तैयार होता है। इसलिए इसका बालों पर प्रयोग करना सुरक्षित हो सकता है। इस चारकोल का प्रयोग आप हर तरह के बालों में कर सकते हैं। इससे आपके बाल रूखे और बेजान नहीं होंगे। (Hair Care Tips)
बालों की बढ़ाए वॉल्यूम
बालों की वॉल्यूम बढ़ाने के लिए आप एक्टिविटेड चारकोल का प्रयोग कर सकते हैं। इससे बाल की गंदगी बाहर होती है। साथ ही यह बालों की मात्रा को भी बढ़ाता है। यह आपके बालों से बचे हुए ड्राई शैम्पू को हटाने में विशेष रूप से प्रभावी साबित हो सकता है। (Hair Care Tips)
बालों की बढ़ाए ग्रोथ
बालों की ग्रोथ के लिए भी एक्टिवेटेड चारकोल फायदेमंद हो सकता है। इससे बालों के रोम खुलते हैं, जिससे आपके बालों को भरपूर रूप से पोषण प्रदान होता है। ऐसे में यह आपके बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा साबित हो सकता है। (Hair Care Tips)